ARA. आरा नगर निगम के चुनाव की तारीख जैसे नजदीक आ रही है वैसे सभी प्रत्याशियों का जनसंपर्क और बैठक तेजी से होता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में आरा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 में वार्ड पार्षद प्रत्याशी मीरा देवी के पुत्र अभिषेक राज के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया था जहां सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए थे। बैठक के दौरान बड़े बुजुर्ग लोगों ने अपनी अपनी राय वार्ड पार्षद प्रत्याशी के पुत्र अभिषेक राज के समक्ष रखे हैं। सभी जनता ने गली में स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक भवन, पार्क समेत कई मांगों को वार्ड पार्षद प्रत्याशी के पुत्र पास रखा है।वार्ड पार्षद प्रत्याशी मीरा देवी के पुत्र अभिषेक राज ने कहा कि जिस तरह से वर्तमान वार्ड पार्षद के द्वारा वार्ड के सभी योजनाओं में धांधली किया गया है अगर वार्ड नंबर 1 की जनता आशीर्वाद देती है तो मैं जीत हासिल करने के बाद सभी योजनाओं की जांच करवाने का काम करूंगा।मेरी मां इस बार वार्ड नंबर 1 की वार्ड पार्षद प्रत्याशी है और मैं सभी वार्ड नंबर 1 के जनता जनार्दन से अपील करता हूं कि आगामी 28 दिसंबर को ईवीएम मशीन के क्रमांक संख्या 3 टेंपो छाप पर अपना मतदान करें। मेरी मां सभी गरीब गुरबा महिलाओं का आवास योजना का लाभ दिलवाने का काम करेंगी। वही वार्ड नंबर 1 की जनता का कहना है कि मेरे वार्ड में किसी भी प्रकार की कोई काम सही ढंग से नहीं हुआ है। हम सभी ने इस बार मुंड बनाया है कि वार्ड नंबर 1 से वार्ड पार्षद प्रत्याशी मीरा देवी को अपना बहुमूल्य वोट देकर विजई बनाना है और उनकी हाथों को मजबूत करना है। हम लोग को पूर्ण रुप से विश्वास है कि मीरा देवी के पुत्र अभिषेक राज के द्वारा जीत हासिल होने के बाद वार्ड का विकास पूर्ण रूप से हो जाएगा।