आरा। सामाजिक संस्था आरा रोटी बैंक के तत्वाधान में आज चंदवा मुसहर टोली में जरूरतमंद बच्चो के बीच दिवाली सामग्री वितरित किया। अंधेरा छटा उजियारा आया चंदवा टोला में। जरूरतमंद बच्चो के बीच लावा मूढ़ी, घोड़ा मिठाई, लड्डू,पटाका, नमकीन, आदि वितरित किया गया। संस्था के अखौरी दीपक बिहारी ने बतलाया की आरा रोटी बैंक विगत 5वर्षो से जरूरतमंदो के उत्थान के लिए कार्य करते आ रही है। इसी कड़ी में दिवाली मुहिम का आयोजन किया जाता है ताकि सामाजिक समरसता से वंचित वर्ग के ये बच्चे भी मुख्यधारा में शामिल हो। संस्था के सदस्य मुक्तिकांत ने कहा आरा रोटी बैंक पाठशाला जो चंदवा टोला में विगत 7महीने से चल रही है वहां के जरूरतमंद बच्चों के बीच दिवाली सामग्री वितरण मुहिम चलाना बहुत सुखद है जहां बच्चे सामग्री पाकर बहुत उत्साहित हैं।
इस आयोजन को पूरी टीम ने उत्साह के साथ मनाया। धन्यवाद ज्ञापन प्रवीण सिन्हा ने दिया।
आरा रोटी बैंक के तत्वाधान में चंदवा मुसहर टोली में जरूरतमंद बच्चो के बीच दिवाली सामग्री वितरित
Must Read