कोरोना महामारी में हर कोई अपने तरीके से गरीब—लाचार और लॉकडाउन में अपनी तरह से मदद कर रहा है लेकिन अपने जिले और प्रखंड के बीच ही मदद पहुंचा रहे है वैसे में बिहार के ऐसे एक दो नेता ही है जो प्रदेश से बाहर के लोगो बीच भी मदद पहुंचाने का काम करते है। लेकिन इन लोगो से परे आरा के एक प्रसिद्ध व्यवशाई ने भी अपने जिला भोजपुर से निकलते हूए बिहार और अब बिहार के बाहर मदद करने पहुंच गये है।
भोजपुर-बिहार के बाद मध्यप्रदेश पहुंचा कन्हैया का कारवां



आपको बतादे कि इस लॉकडाउन में भोजपुर जिले के चर्चित व्यवशाई और समाजसेवी कन्हैया प्रसाद प्रतिदिन आरा शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामिण क्षेत्रो में भी मदद करते है। लेकिन आरा के इस समाजसेवी कन्हैया प्रसाद का मदद का ये कारवां आरा सहित बिहार होते हूए मध्यप्रदेश पहुंच चुका है। कन्हैया प्रसाद ने मध्यप्रदेश के इंदौर में फंसे सैकड़ो लोगो के लिए राशन सामग्री भेजवाया है। राहत सामग्री मिलने से इंदौर में फंसे सैकड़ो बिहारियों ने राहत की सांस ली है।
रिगल रिसोर्ट में भी कन्हैया ने किया राहत सामग्री का वितरण



लॉकडाउन के बिच आरा के समाजसेवी सह व्यवशाई कन्हैया प्रसाद द्वारा मदद का सिलसिला लगातार जारी है। कन्हैया प्रसाद प्रतिदिन सैकड़ो लोगो के बिच राशन सामग्री का वितरण कर रहे है। इस दौरान कन्हैया प्रसाद ने बाईपास स्थित रिगल रिसोर्ट से सैकड़ो जरूरत लोगो के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। राहत सामग्री में आटा,चावल,दाल और नमक सहित जरूरत के हर सामग्री उपलब्ध कराया।
कौन है ये आरा का समाजसेवी सह व्यवशाई कन्हैया प्रसाद



कन्हैया प्रसाद किसी परिचय के मोहताज नही है। कन्हैया प्रसाद खुद एक व्यवशाई के रूप में चर्चित है तो कानू—हलवाई राजनैतिक चेतना मंच के युवा संरक्षक के साथ ही राजद के युवा नेता के रूप में राजनिति में भी सक्रिय है। यही नही इनकी एक परिचय यह भी है कि ये आरा—बक्सर के विधान पार्षद राधाचरण साह उर्फ सेठ के पुत्र भी है और आरा में इनके होटल द रिगल और रिगल रिसोर्ट के साथ ही अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी है।
राहत वितरण के दौरान ये लोग भी रहे उपस्थित



राहत वितरण के दौरान कन्हैया प्रसाद के साथ ही पाल कलेक्सन के प्रोपराईटर राजन नैयर,व्यवशाई राजे भाटिया,संतोष पब्लिसिटी के प्रोपराईटर संतोष कुमार के साथ ही व्यवशाई सुमन गुप्ता और ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे।


