आरा। जिला पदाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आयोजित ऋण स्वीकृति एवम वितरण शिविर में जिला पदाधिकारी एवम उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा PMEGP एवम PMFME योजना के 32 लाभुको को ऋण स्वीकृत एवम 43 लाभुको को ऋण वितरित की गई। जिसकी कुल ऋण राशि 4.87 करोड़ है ,जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी बैंकों को शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति का निर्देश दिया गया, pmegp योजना अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य 458 के विरुद्ध बैंकों द्वारा अबतक 225 लाभुको को ऋण स्वीकृत किया गया है एवम pmfme योजना अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य 308 के विरुद्ध 149 लाभुको को ऋण स्वीकृत किया गया है , DBGB की उपलब्धि सर्वश्रेष्ठ है उनके द्वारा pmegp लक्ष्य का 100% एवम pmfme लक्ष्य का 80% ऋण स्वीकृति कर दी गई है , कैंप में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र,जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ,बैंकों के पधाधिकारी ,एवम लाभुक उपस्थित थे