आरा:- आरा चर्चित स्वर्ण व्यावसायी एवं अधिवक्ता हरि जी गुप्ता की हत्या से बाद व्यवसाय वर्ग के लोगों में काफ़ी रोष है।स्वर्ण व्यवसायी की हत्या की खबर सुनकर आरा में कैट के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा आ रहे हैं।इस दौरान व्यवसायी हरी जी गुप्ता के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना व्यक्त करेंगे। इस बात की जानकारी भोजपुर जिला कैट के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने प्रेस रिलीज जारी कर दिए है।भोजपुर जिला कैट के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने कहा कि स्वर्ण व्यवसायी का हत्या की खबर सुनकर शाहपुर थाना क्षेत्र के आरा-बक्सर निर्माणाधीन फोरलेन स्थित रानीसागर कनैली गांव के पास घटनास्थल पर पहुंचे थे।उसी जगह से स्वर्ण व्यवसायी का शव बरामद हुआ था। अपहरण के बाद स्वर्ण व्यवसायी का हत्या जैसी घटना की पुरजोर निंदा करते हुए भोजपुर पुलिस कप्तान संजय कुमार सिंह से कांड में शामिल सभी हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।व्यवसाय वर्ग से लेकर सभी संगठनों के द्वारा हत्या के खिलाफ और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आरा शहर को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि व्यवसायी के पिता की अपहरण बुधवार की शाम आरा शहर के आरा-पटना बाईपास से सटे बलुआही स्थित मार्केट कंपलेक्स के समीप से हुआ था।इस मौके पर मौके पर व्यावसायी सुखदेव प्रसाद उर्फ टोला जी, अशोक सिंह, बिष्णु शंकर, शंभूनाथ केसरी, प्रिंस सिंह, विभू जैन, छोटे जी, राजीव रंजन, आदित्य सिंह ‘आदि’, संतोष सोनार, संतोष पब्लिसिटी, राहुल बदलानी, लड्डू जी, सहित कई लोग मौजूद रहें।