कोरोना वायरस संक्रमण का मामला बिहार में अब तेजी से बढ़ने लगा है। बिहार के मुंगेर जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के छह नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण के मामले बढ़कर 176 हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि मुंगेर जिले में जमालपुर के सदर बाजार में आज कोरोना वायरस संक्रमण के जो मामले प्रकाश में आए हैं उनमें दो पुरुष (52 एवं 70 वर्ष), 10 वर्ष का एक लड़का तथा तीन महिलाएं (18, 48 एवं 60 वर्ष) शामिल हैं।



उन्होंने बताया कि ये लोग पहले से संक्रमित एक व्यक्ति के संपर्क में आए। इन लोगों के अन्य संपर्कों के बारे में पता लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि पटना एम्स में कोरोना वायरस से संक्रमित मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की गत 21 मार्च को और वैशाली जिला निवासी एक मरीज की पिछले शुक्रवार को मौत हो गई थी।
बिहार में अब तक कुल 38 जिलों में से 18 जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। राज्य में संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक मुंगेर में 37, इसके बाद नालंदा में 31, सिवान में 30, पटना में 24, बेगुसराय में 9, बक्सर एवं कैमूर में आठ-आठ, रोहतास में सात, गया एवं भागलपुर में पांच-पांच, गोपालगंज एवं नवादा में तीन-तीन तथा सारण, लखीसराय, वैशाली, भोजपुर, बांका एवं पूर्वी चंपारण में एक-एक मामले सामने आए हैं ।



ओमान से लौटे सिवान निवासी एक मरीज के संपर्क में बीते दिनों आने से अब तक 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज, जिसकी 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गई थी, के संपर्क में आए 11 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
बिहार में अब तक कोरोना वायरस के 14,924 संदिग्ध नमूनों की जांच की जा चुकी है और 44 मरीज ठीक हो चुके हैं।