आरा नगर निगम: कोरोना संकट में गरीबो-लाचारों के हमदर्द बन रही जनप्रतिनिधि।
गरीब और असहाय लोगो को राहत सामग्री दे रहे सेवादार
“कहते है नर सेवा ही सबसे बड़ी नारायण सेवा है इस समय पूरा देश कोरोना की संक्रमण के संकट से गुजर रहा है। आरा में इसे लेकर कर्फ्यू लगाया दिया गया है। ऐसे में कई जरूरतमंदो को भोजन, राशन के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन ऐसे लेागो के लिए कई संस्थाओ के साथ ही जिले के जनप्रतिनिधि भी सेवादार की भूमिका में नजर आ रहे है। आरा के जनप्रतिनिधि जरूरतमंदो को हर तरह सुविधा देने की कोशिस कर रहे है।“
निगम महापौर रूबी तिवारी और प्रतिनिधि राजा तिवारी सेवादार की सक्रिय भूमिका मे नजर आ रहे।



कोरोना संक्रमण में जहां गरीबो को हर कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है वैसे में गरीबो के हमदर्द बनती दिख रही है आरा नगर निगम की महापौर रूबी तिवारी साथ ही उनके इस कार्य में पूरी तरह से संलग्न दिख रहे है जिले के बहुचर्चित समाजिक कार्यकर्ता राजा तिवारी। इनके द्वारा प्रतिदिन सैकड़ो लोगो के बीच राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है साथ ही महापौर रूबी तिवारी अखबार वितरको का भी हमदर्द बन सुबह पहर ही वितरण स्थल पर पहुंच गयी। हालांकि यह कोई नई बात नही कि रूबी तिवारी और राजा तिवारी पहली बार ऐसा कर रहे हो बल्कि सालो से ये दोनो समाजिक तौर पर अपनी सहभागिता दर्ज कराती रही है। राहत सामग्री वितरण के पश्चात महापौर रूबी तिवारी ने कहा कि कोई भी गरीब और लाचार भूखा ना सोये यही हमारा उदेश्य है।
वार्ड पार्षद पार्वती देवी ने किया भोजन सामग्री का वितरण



जिले में कोरोना को लेकर कर्फ्यू लगाया दिया गया ताकि लोगो को कोरोना जैसी बिमारियों से बचाया जा सके। लेकिन इन सबके बिच जो सबसे बड़ी समस्या उत्पन्न हूई वो गरीबो के राशन को लेकर। गरीबो की इस स्थिति को देखते हूए वार्ड पार्षद पार्वती देवी ने गरीबो के बीच जाकर भोजन सामग्री तथा राशन सामग्री का वितरण किया। इस दौरान पार्वती देवी ने कहा कि जिस प्रकार से आज देश कोरोना के संकट से गुजर रहा उसमे में गरीबो को काफि परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हमारा उदेश्य है कि इस संकट में कोई भी भूखा ना सोये। भोजन वितरण में पार्षद प्रतिनिधि भीम लाल, समीर फैशन प्रोपराईटर समिर कुमार उर्फ कल्लू, मोनू,पवन, सुमित,लव,अमावस,टिंकू,बब्लू, गोरख,सरोज, राकेश सहित कई लोग सामिल थे।
हालांकि कोरोना संकट में जनप्रतिनिधियों के आगे आने से गरीबो और जरूरतमंद लोगो ने राहत की सांस जरूर ली है।