आरा I बिहार I कोरोना का कहर आज पूरी दुनिया पर हावी है। किसी ने सोचा तक नही था कि एक देश के एक शहर से निकला यह वायरस पूरी दुनिया को आगोश में ले लेगा। आज पूरी दुनिया कोरोना के संकट से ग्रस्त है। लेकिन कोरोना से भी खतरनाक साबित हो सकता है इसे लेकर उड़ाए जा रहे गलत अफवाह। लोगो को समझना चाहिए कि उनकी एक गलत अफवाह से शायद किसी को खतरा हो सकता है या शायद इसमें उनके अपने भी शामिल हो। लोग बिना सोचे इस खतरनाक वायरस से जुड़े अफवाह को एक दूसरे लोगो के बीच सोशल मीडिया के जरिए पहुंचा रहे है जिससे लोगो मे खौफ व्याप्त हो गया है।



आरा में एक बार फिर उड़ा कोरोना मरीज की अफवाह



आरा में पिछले महीने भी 15 कोरोना संदिग्ध मारिज के मिलने की गलत अफवाह आई थी जिसकी खबर देश के एक बड़े चैनल पर भी चलाई गई थी जिसके बाद आरा के जिलाधिकारी ने खुद इसका खंडन किया था। आज फिर एक बार आरा के ही रानी सागर गांव में कोरोना के मरीज मिलने की अफवाह उड़ाई गई।
जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने किया खंडन



आरा के रानी सागर गांव में कोरोना मरीज मिलने की बात का आरा जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने खण्डन किया है। जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कहा है कि अभी तक पूरे भोजपुर जिले में कोरोना का एक भी मरीज नही है आगे भी नही हो हमलोग इसका पूरा ख्याल रख रहे है। साथ ही जिलाधिकारी ने लोगो से गुजारिश की है कि बिना मतलब के अफवाहों पर ध्यान न दे और ना गलत अफवाह फैलाये। आपलोग खुद सावधानी बरतते हुए सोसल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें। जिला प्रशासन हर समय आपकी सुरक्षा के लिए तैयार है।