ARA. बिहार नगर निगम का चुनाव प्रचार थम गया। सभी प्रत्याशी अब प्रचार प्रसार के जरिए जनता से जनसंपर्क नहीं करेंगे। लेकिन प्रचार के आखिरी दिन शहर में मेयर और डिप्टी मेयर प्रत्याशियों के जनसमर्थन में सड़कों पर जनसैलाब उमड़ा रहा। ऐसे में सभी प्रत्याशियों ने अपना दम खम दिखाया। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में जो रैली रही वो डिप्टी मेयर प्रत्याशी पूनम देवी की रही। क्योंकि इस रैली में ज्यादातर लोग चश्मा लगाकर दिखे। जिसकी वजह से लोगों को अपनी ओर आकर्षित हो रहे थे। बता दें कि पूनम देवी को आयोग द्वारा चश्मा छाप चुनाव चिह्न मिला है। वहीं रैली में सरोज सिंह और उनकी पत्नी पूनम देवी ने अपना वोट जनता से मांगा है। वहीं रैली की शुरुआत उनके कार्यालय कतीरा से निकली। उसके बाद कतीरा, बजाज शोरूम, पकड़ी के रास्ते डॉक्टर ईशा गली और फिर पूरे नगर निगम क्षेत्र में रैली निकली। इस दौरान डिप्टी मेयर प्रत्याशी पूनम देवी और उनके सरोज सिंह ने आरा की जनता से रूबरू होकर वोट मांगा। वहीं हजारों की संख्या में जुटे जनसमर्थको ने अपना मत पूनम देवी को देने की बात कहीं।