भोजपुर । निरज कुमार त्रिपाठी । स्कूली छात्रों को लेकर कोटा से चली ट्रेन आज दोपहर आरा पहुंची। इन छात्रों के सकुशल वापसी और सुरक्षित स्वास्थ्य को लेकर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा सहित जिले के तमाम अधिकारी पदाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी अपनी ड्यूटी में मुस्तैद दिखे।पहले इन छात्रों का स्क्रीनिंग किया गया फिर भोजन की व्यवस्था की गई और सारे छात्रों को आश्वस्त किया गया कि आप लोगों को सुरक्षित आपके घर तक छोड़ा जाएगा इसके लिए जिलाधिकारी के द्वारा तमाम टीमें गठित कर प्रखंड बार सब को आदेशित किया गया।
खाने को हो रही थी परेशानियां, संस्थाएं कर रही थी मदद



कोटा से आने वाले छात्र—छात्राओ ने बताया कि कोटा स्पेशल यह ट्रेन कल रात 9.30 में कोटा से चली थी आज आरा पहुंची है। कोटा से आये छात्र—छात्राओ ने बताया कि वहां खाने को लेकर बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन किसी तरह खाने का इंतजाम किया जाता था साथ सरकार के तरफ से जो संस्थाएं थी वो लोग थोड़ा बहुत मदद किया करते थे।
मानसिक तनाव बढ़ रही थी, घर जाने की थी बैचेनी
आये छात्र—छात्राओ ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से हर चिज की समस्या हो गयी थी लेकिन किसी तरह गुजारा किया जा रहा था। इन सब कारणो की वजह से मानसिक तनाव बहुत ज्यादा हो गयी थी हर समय सुरक्षित घर जाने की बैचेनी थी। आज हमलोगो की सकुशल वापसी हूई है हम लोग काफी खुश है।
नही लगा ट्रेन का टिकट, वहां के जिलाधिकारी ने की व्यवस्था



कोटा से आये लोगो से जब यह पुछा गया कि क्या आने के लिए टिकट या खाने का पैसा लिया गया है तो उन्होने साफ इंकार किया है। उनलोगो ने बताया कि वहां के प्रशासन द्वारा जाने का समय मैसेज के द्वारा बताया गया साथ ही टिकट से लेकर खाने पिने की हर व्यवस्था वहां के जिलाधिकारी के द्वारा किया गया।
आये सभी छात्रो ने भरा फॉर्म, रहेंगे होम क्वारेन्टाईन
कोटा से आये सभी छात्र—छात्राओ का फॉर्म भरवाने के बाद उनको गंतव्य स्थान तक छोड़ने का कार्य जिला प्रशासन द्वारा कराया गया। इस दौरान स्क्रीनिंग जांच की गयी साथ ही उनलोगो को होम क्वारेन्टाईन रहने का भी निदेश दिया गया। छात्रो ने बताया कि वह पूर्णत: सोशल डिस्टेंसिंग सहित सरकार द्वारा जारी हर आदेश का पालन कर होम क्वारेन्टाईन रहेंगे