ARA. भोजपुर जिला शिक्षा प्रकोष्ठ और जदयू के नेता रतिकांत तिवारी ने बिहार और भोजपुर जिले के तमाम लोगों को होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि समस्त देश व प्रदेश वासियों को स्नेह, सौहार्द एवं समरसता के महापर्व होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और आनंद का एक नया उजाला लेकर आये। ईश्वर से कामना है कि रंगोत्सव का त्यौहार आपके जीवन में खुशियों के नये द्वार खोलें। साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री को भी होली की बधाई दी।