राजस्थान I राजस्थान में एक मासूम बच्ची जन्म लेने के बाद ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। यह इस तरह का देश का पहला मामला है। नागौर में एक गर्भवती महिला ने शनिवार को एक बच्ची को जन्म दिया था। जब बच्ची का टेस्ट किया गया तो उसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।
दरअसल मासूम का पूरा परिवार ही कोरोना वायरस की चपेट में है। सबसे पहले बच्ची के पिता का टेस्ट पॉजिटिव आया था। उसके बाद व्यक्ति की पत्नी का टेस्ट किया गया वो भी पॉजिटिव निकली। 16 अप्रैल को महिला और फिर उसके एक भाई समेत परिवार के 10 सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव मिले।
मामले से जुड़े एक डॉक्टर ने कहा कि परिवार में ऐसी स्थिति हो चुकी है कि जब गर्भवती महिला को घर से लाया गया तो कोई उसके घर पर ताला लगाने वाला भी नहीं था। बता दें कि इससे पहले झुंझुनू जिले में ढाई महीने की बच्ची के पॉजिटिव मिलने का मामला सामने आया था।