आरा। जिला पदाधिकारी भोजपुर के अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन संवाद कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा आधार भूत संरचना के निर्माण शिक्षा स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं समाज सुधार के कार्यक्रमों के साथ-साथ कई लोग कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनों को ससमय एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध हो या सरकार की प्राथमिकता है इसके लिए यह आवश्यक है कि लोगों को सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के संबंध में जानकारी हो तथा उन योजनाओं का जिल् में समुचित तरीके से क्रियान्वयन हो। जन संवाद कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, पंचायती राज विभाग, ऊर्जा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन विभाग एवं लघु जल संसाधन विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, उद्योग विभाग परिवहन विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग सहित कई विभागों मे संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी। जिले के कई वरीय पदाधिकारी के साथ-साथ प्रखंडों के पदाधिकारी गण उपस्थित है।