आरा। जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज में दो दिवसीय रोजगार मेला का शुभारम्भ आज हुआ। मुख्य अतिथि स्वरूप पधारे राज कुमार, भा.प्र.से., जिला पदाधिकारी भोजपुर ने कहा कि अच्छे एवं कुशलता प्राप्त युवाओं को अच्छी जगह रोजगार उपलब्ध कराने हेतु इस रोजगार मेला का आयोजन एक अच्छा प्रयास है। बिहार के युवाओं में कुशलता, लग्न और कठिन परिश्रम करने की मानसिकता है। यहां के युवा किसी भी विषम परिस्थिति में भी जूझते हैं, और कठिन परिश्रम करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल अवश्य करते हैं। जिला पदाधिकारी ने रोजगार की तलाश में आए युवाओं को विशेष रूप से सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘‘आपका केवल रोजगार पा लेना ही लक्ष्य नहीं होना चाहिए। रोजगार प्राप्त होने के पश्चात् आपको अपने नियोजक के लिए कठिन से कठिन परिश्रम करना होगा। आपसे आपके नियोजक की अपेक्षाएं पूर्ण होनी अति आवश्यक है, तभी आप सफल हो सकेंगे। आपके द्वारा किये गये परिश्रम से आने वाली पीढ़ी भी मार्गदर्शन प्राप्त करेगी और वे भी कठिन परिश्रम कर सकेंगे।’’ जिला पदाधिकारी ने प्रेस से वार्ता करते हुए बताया कि किसी निजी संस्थान द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रम आयोजित करना प्रशंसनीय है। ऐसे आयोजन के लिए जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज परिवार को धन्यवाद देते हैं।
विदित हो कि 21 एवं 22 सितम्बर को दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन हेल्थ एण्ड एजुकेशनल सोसायटी, आरा द्वारा सिकन्दरपुर स्थित जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज परिसर में किया जा रहा है। रोजगार मेला का विधिवत उद्घाटन अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। आज उद्घाटन सत्र के कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए डॉ. आदित्य बिजय जैन ने रोजगार मेला की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। इन युवाओं को नियोजन हेतु विभिन्न कम्पनियों में जाकर साक्षात्कार आदि देना होता है। देश भर की विभिन्न कम्पनियों से हमने सम्पर्क किया और जिन कम्पनियेां को कर्मचारी की आवश्यकता है उन्हें यहां आमंत्रित किया। हमारे आमंत्रण को स्वीकार कर विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधि यहां पधारे हैं। साथ ही विभिन्न योग्यता वाले रोजगार की तलाश कर रहे युवक-युवतियों को भी यहां आमंत्रित किया है। ऐसा करने से युवाओं को एक ही जगह एक ही समय में विभिन्न कम्पनियों में आवेदन देने और साक्षात्कार में भाग लेने का अवसर मिला।
विशिष्ट अतिथि स्वरूप पधारे भाई ब्रह्मेश्वर ने अपने उद्गार में कहा कि आज की युवा पीढ़ी भटक रही है। आज उन्हें मानसिक रूप से अपने भविष्य की चिन्ता करनी चाहिए। उन्होंने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘‘आपको इधर-उधर भटकने में समय बर्बाद नहीं करना चाहिए। आपको जो भी रोजगार मिले उसे स्वीकार करते हुए मन लगाकर काम करना चाहिए। तभी आप तरक्की कर सकेंगे।’’ वहीं पूर्व पार्षद श्री लाल दास राय ने भी युवाओं को मन लगाकर परिश्रम के साथ कार्य करने की सलाह दिया।
मंच संचालन कर रहे सिद्ध बिजय जैन ने आगंतुकों को बताया कि विभिन्न राज्यों से कम्पनियों ने आज के इस रोजगार मेला में अपने लिए कर्मचारियों का चयन करने आयी हैं। इनमें प्रमुख राष्ट्रीय स्तर की शेयर कारोबारी लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेन्ट के ग्वालियर और मुम्बई शाखा के प्रतिनिधि, बिहार एवं झारखण्ड में चेन शॉप का संचालन कर रहे नागरमल शिव नारायण, पटना और गुड़गांव में शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी ई-डैक, पश्चिम बंगाल से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर कीमिया केमिकल्स, अलवर से ए.जी.एस.ई., बेगुसराय की चेन शॉप बॉम्बे फैशन, भोजपुर जिला का अग्रणी विद्यालय ज्ञान ज्येाति आवासीय विद्यालय, पटना की जेन्ट एक्वा प्रा. लि., दिल्ली की अपरोवर लर्निंग, पटना की सिडको, पीपल ट्री ऑनलाईन प्रा. लि., ब्लैक बॉक्स, गुड़गांव की शिक्षा क्षेत्र की ई-डैक, भारती एक्सा लाईफ इन्श्योरेन्स, पटना की हेल्थकेयर की कम्पनी श्री साईं कॉलेज ऑफ नर्सिंग आदि हैं।
जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आनन्द मोहन ने बताया कि रोजगार की तलाश में आए युवाओं में काफी जोश है। आज रोजगार मेला में लगभग 310 युवक-युवतियों ने भाग लिया। इनमें अधिकांश स्नातक हैं, वहीं स्नातकोत्तर और तकनीकि शिक्षा प्राप्त युवा भी सम्मिलित हैं। युवा यहां एक साथ कई कम्पनियेां के लगे स्टॉल पर सम्पर्क कर रहे हैं।
अरिहन्त बिजय जैन ने बताया कि दो दिनों तक चलने वाले इस रोजगार मेला के प्रथम दिन इतनी बड़ी संख्या में नियोजकों का भाग लेना और साथ ही नियोजन की तलाश कर रहे युवाओं का सम्मिलित होना इसके सफलता की ओर इशारा कर रहा है। क्षेत्र से युवाओं से अपील करते हुए कहा कि कल यानी दूसरे दिन 22 सितम्बर को भी युवा भाग ले सकते हैं। नियोजकगण कल पुनः साक्षात्कार कर ही नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।
नियोजन की तलाश में आए एक युवक से बात करने पर बताया कि एक साथ कई कम्पनियों में आवेदन करने का मौका मिलना एक स्वर्णीम अवसर प्रतीत हो रहा है। एक युवति ने बताया कि कई कम्पनियेां में आवेदन देने और साक्षात्कार देने से अपने अन्दर की कमियों को और बेहतर करने का अवसर प्राप्त हुआ है। वहीं नियोजक कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने भी कहा कि यहां एक से बढ़ कर एक आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। युवाओं में जोश और आत्मविश्वास भी दिख रहा है। ये अवश्य कठिन परिश्रमी होंगे।
उद्घाटन समारोह में डॉ. अन्न्पूर्णा प्रसाद, सीपी जैन, अजय राय, हेमन्त कुमार अग्रवाल, डॉ. हर्षित बिजय जैन, प्रेम शंकर सिंह, निशित ज्ञान, रेशु जैन, डॉ. सर्वेश कुमार, जिनवाणी, श्रेष्ठ आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में ओम कुमार, नीरज कुमार, सौरभ, अरूण मिश्र, शीतल कुमारी, नन्द लाल यादव, बबीता, अमित वर्मा, आलोक वर्मा, तबस्सुम बानो, दीक्षा, चन्दन, आनन्द वर्मा, विजय कुमार, संजय राम, वेदान्त पाण्डेय, प्रेम उपाध्याय, शाश्वत अग्रवाल, श्रेया कुमारी, अनुष्का, स्वधा, शोभा, आर्यन, बालाजी, मणी कुमार, अभिषेक राज, राहुल कुमार, मनीष, जेपी, हरिशंकर आदि की अहम भूमिका रही।