Sunday, December 3, 2023

जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज में दो दिवसीय रोजगार मेला में कुल 122 युवाओं को प्राप्त हुई नौकरी

Must Read

ग्रैंड रिसॉर्ट में पहली बार नए साल 2024 के जश्न मनाने को लेकर अड्डा इवेंट प्लैनर के द्वारा भव्य आयोजन

आरा के धनुपरा स्थित ग्रैंड रिसॉर्ट में पहली बार नए साल 2024 के जश्न मनाने को लेकर...

विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रचार वाहन भोजपुर जिला के गाँवो मे सरकार की योजनाओं का प्रचार करेगी

आरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत के सपनो को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से...

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा ऋण वसुली अभियान चलाया

आरा। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा आगामी लोक अदालत के परिपेक्ष्य में ऋण वसुली अभियान चलाया जा...

आरा जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज में दो दिवसीय रोजगार मेला में कुल 122 युवाओं को नौकरी प्राप्त हुई। दो दिवसीय रोजगार मेला के समापन सत्र में मुख्य अतिथि स्वरूप पधारे भोजपुर पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार यादव ने इस मेला को अत्यधिक प्रभावशाली बताते हुए रोजगार प्राप्त युवाओं को अपने कर कमलों से नियुक्ति पत्र प्रदान किया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने सम्बोधन में युवाओं को शुभकामना देते हुए अपने नियोजक के प्रति हमेशा वफादार रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आपको जहां भी जिस प्रकार की भी नौकरी मिली है आप वहां प्राप्त दायित्व का पूर्ण तनमयता के साथ निर्वहन करें। अपने कार्य को कभी बोझ नहीं समझना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि रोजगार मेला जैसे प्रभावशाली कार्यक्रम में निजी संस्थान द्वारा इतनी रूचि लेना और देश भर की विभिन्न कम्पनियों से सम्पर्क कर उनके प्रतिनिधियों को आरा नगर में आमंत्रित करने के लिए जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज परिवार बधाई के पात्र हैं। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि बिहार राज्य विशेषकर भोजपुर जिला और आरा नगर के युवाओं में प्रतिभा व कर्तव्यनिष्ठा की कमी नहीं है।

जैसा कि ज्ञात है कि 21 एवं 22 सितम्बर को दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन सिकन्दरपुर स्थित जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज परिसर में हेल्थ एण्ड एजुकेशनल सोसायटी, आरा द्वारा आयोजित था। इस मेला में देश भर की राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियों ने अपने यहां नियोजन हेतु साक्षात्कार आदि के माध्यम से युवाओं को नियोजित करने के लिए पधारे। रोजगार मेला में कुल लगभग 521 युवक-युवतियों ने भाग लिया।

जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज के चेयरमैन डॉ. आदित्य बिजय जैन ने बताया कि इस रोजगार मेला में 10 लाख रुपये वार्षिक तक के पैकेज पर नियुक्ति मिली है। प्रारम्भिक नियुक्ति में ही ही इतना बड़ा पैकेज मिलना इस रोजगार मेला की सफलता स्वतः प्रदर्शित कर रहा है। डॉ. जैन ने नियोजन के लिए पधारे कम्पनियों के प्रतिनिधियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए भविष्य में भी उनके सहयोग की अपेक्षा की। नियोजित युवाओं को शुभकामना देते हुए जीवन के प्रत्येक मोड़ पर सफलता की कामना की।

अरिहन्त बिजय जैन ने बताया कि विभिन्न प्रकार के विज्ञापनों के माध्यम से रोजगार मेला का प्रचार-प्रसार किया गया था। इस रोजगार मेला में स्थानीय क्षेत्र के युवक-युवतियों ने तो भाग लिया ही साथ ही बिहार एवं झारखण्ड के विभिन्न जिलों से भी युवकों ने भाग लिया।

जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आनन्द मोहन ने नियोजितों का विवरण देते हुए बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम में 4, नागरमल शिवनारायण एण्ड सन्स में 5, लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेन्ट में 4, ई-डैक में 2, कीमिया केमकिल्स में 2, ए.जी.एस.ई. में 5, द बॉम्बे फैशन में 3, जेन्ट एक्वा प्रा. लि. में 40, सिडको में 28, पीपल ट्री ऑनलाईन लिमिटेड में 7, ब्लैक बॉक्स में 6, अनिरा केमिकल्स में 2, भारती एक्सा लाईफ इन्श्योरेन्स कम्पनी में 11, श्री साईं कॉलेज ऑफ नर्सिंग में 3 कुल मिलाकर 122 युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ।

बिहार के बाहर से नियोजन करने आयी कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने कहा कि बिहार के आरा नगर में आने से पहले हमने नहीं सोचा था कि यहां के युवाओं में इतनी प्रतिभा होगी। हमें विश्वास नहीं था कि कम्पनी के योग्य इतने कुशल युवा यहां मिलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि साक्षात्कार लेते समय उहा-पोह की स्थिति बन गयी थी। क्येांकि हमारे पास रिक्त सीट सीमित थी और यहां के आवेदक सभी एक से बढ़कर एक प्रदर्शन कर रहे थे। हमें सीमित संख्या में ही नियोजन करना था, अन्यथा यहां अभी भी अनेक कर्मठ और कुशल युवा हैं।

सिद्ध बिजय जैन आगन्तुक कम्पनियों को धन्यवाद देते हुए नियोजित युवाओं को शुभकामना दिया। जिन प्रतिभागी युवाओं को किसी कारणवश आज रोजगार उपलब्ध नहीं हो सका, उन्हें निराश नहीं होने की सलाह देते हुए कड़ी मेहनत करने का सलाह दिया। सिद्ध बिजय ने सक्सेस टीप देते हुए कहा कि आप पूर्ण कर्मठता के साथ अपनी शिक्षा पर ध्यान दें। साथ ही विभिन्न प्रकार के साक्षात्कार आदि का भी अध्ययन करते हैं। आपको भी अपने मनपसन्द और सक्षम रोजगार की प्राप्ति अवश्य होगी।

समापन कार्यक्रम में ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय की प्राचार्या सीपी जैन, जिनवाणी जैन आदि भी सम्मिलित थी। रोजगार मेला के सफल आयोजन के लिए ओम कुमार, नीरज कुमार, सौरभ, अरूण मिश्र, शीतल कुमारी, नन्द लाल यादव, बबीता, अमित वर्मा, आलोक वर्मा, तबस्सुम बानो, दीक्षा, चन्दन, आनन्द वर्मा, विजय कुमार, संजय राम, वेदान्त पाण्डेय, प्रेम उपाध्याय, शाश्वत अग्रवाल, श्रेया कुमारी, अनुष्का, स्वधा, शोभा, आर्यन, बालाजी, मणी कुमार, अभिषेक राज, राहुल कुमार, मनीष, जेपी, हरिशंकर आदि की अहम भूमिका रही।

Latest News

ग्रैंड रिसॉर्ट में पहली बार नए साल 2024 के जश्न मनाने को लेकर अड्डा इवेंट प्लैनर के द्वारा भव्य आयोजन

आरा के धनुपरा स्थित ग्रैंड रिसॉर्ट में पहली बार नए साल 2024 के जश्न मनाने को लेकर...

विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रचार वाहन भोजपुर जिला के गाँवो मे सरकार की योजनाओं का प्रचार करेगी

आरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत के सपनो को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री द्वारा दिल्ली मे पूरे...

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा ऋण वसुली अभियान चलाया

आरा। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा आगामी लोक अदालत के परिपेक्ष्य में ऋण वसुली अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में...

nmops भोजपुर और महासंघ गोपगुट भोजपुर के बैनर तले पुराना पेंशन योजना को लागू हो को लेकर कैंडिल मार्च

आरा। nmops भोजपुर और महासंघ गोपगुट भोजपुर के बैनर तले पुराना पेंशन योजना को लागू हो। कैंडिल मार्च जेपी मूर्ति रमना...

लोजपा स्थापना की दिवस की तैयारी को ले बैठक

आरा। पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश्वर पासवान की अध्यक्षता में आरा के एक सामुदायिक भवन में बैठक हुई। 28 नवंबर को बापू...

More Articles Like This

Translate »