भोजपुर जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने निर्माणधिन कोईलवर पुल का निरीक्षण किया है साथ ही हाई स्कूल, कुल्हिड़िया स्थित क्वारेन्टाईन केन्द्र का भी निरीक्षण किया है। जहां जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने कोईलवर में अतिक्रमण को जल्द हटाने का निर्देश दिया वही हाई स्कूल, कुल्हिड़िया स्थित क्वारेन्टाईन केन्द्र मजदुरो से उनकी दक्षता के बारे में जानकारी ली है।



डीएम ने किया निर्माणधिन कोईलवर पुल का निरीक्षण
जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा द्वारा निर्माणाधीन आरा कोइलवर पुल का निरीक्षण किया गया है। विदित हो कि आगामी 30 जून को इस पुल का उद्घाटन संभावित है। इसी क्रम में पुल निर्माण कार्यो का जायजा लेने के साथ साथ पुल के साथ बन रहे पहुँच पथ,सकडडी एवम कुल्हड़िया के निर्माणाधीन फोरलेन सड़क का भी जायजा लिया गया।



सड़क के निर्माण में आने वाले अतिक्रमण को भी हटाया गया एवं इसके लिए कोईलवर के अंचलाधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा सभी अतिक्रमण अविलंब हटाने एवं निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए अपेक्षित सहयोग करने का निर्देश दिया गया । जांच के क्रम में जिलाधिकारी के साथ जिला भू अर्जन पदाधिकारी मोहम्मद शब्बीर एवं निर्माण हेतु प्राधिकृत कंपनी एसपी सिंगला के अधिकारी भी मौजूद थे।
जिलाधिकारी ने दिया उचित खानपान—सफाई का निर्देश
वही जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा द्वारा हाई स्कूल कुल्हड़िया स्थित क्वारेन्टाईन केन्द्र का निरीक्षण किया गया । इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा प्रवासी मजदूरों से उनकी दक्षता/ skills के बारे में सामने बुलाकर जानकारी ली गयी। पाया गया कि सभी मजदूर अलग अलग क्षेत्र में कार्य अनुभव रखते हैं। कुछ राजमिस्त्री है तो कुछ पेंटर हैं।



इसी प्रकार उन्हें योग्यता के अनुसार रोजगार देने की तैयारी भी प्रशासन द्वारा की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा प्रवासियों के quarantine अवधि में उचित खान पान एवम साफ सफाई कायम रखने के निर्देश अंचलाधिकारी कोइलवर को दिए गए एवम आवासित लोगो से भी प्रशासन को सहयोग करने का अनुरोध किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी के साथ dclr आरा सदर एवम अंचलाधिकारी कोइलवर उपस्थित थे।