बिहार में जदयू की राजनीति में छात्र जदयू के भी बहुत बड़ा योगदान रहा है. अपनी राजनीति की शुरुआत छात्र संगठन से प्रदेश तक का सफर तय करना एक सक्रिय कार्यकर्ता की मौजूदगी दर्ज कराता है. इसी तरह डॉ अमरदीप को जेडीयू मीडिया सेल का तीन बार प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. लेकिन किसी कारणों से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. लेकिन जदयू के एक सक्रिय नेता होने के कारण उनको एक और जिम्मेदारी सौंपी गया है. दरअसल अमरदीप को इस बार शिक्षा प्रकोष्ठ का कमान दिया गया है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद अमरदीप को बधाइयों की तांता लग गया. जदयू नेता और पूर्व भोजपुर मीडिया सेल के जिला अध्यक्ष रतिकांत ने भी उनको बधाई दी. डॉ अमरदीप के शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर रतिकांत तिवारी ने कहा कि जिस तरीके से मीडिया सेल को ऊंचाई तक पहुंचाया गया था. ठीक उसी तरीके से शिक्षा प्रकोष्ठ को भी मजबूती दी जाएगी. हर जिले हर प्रखंड शिक्षा प्रकोष्ठ का कमेटी गठन किया जाएगा. एक-एक कार्यकर्ता शिक्षा प्रकोष्ठ के लिए समर्पित रहेगा.