आरा। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय आरा में आज दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया l क्षेत्रीय अधिकारी विकास कुमार ने सभी भोजपुरवासियो को दीपावली एवं छठ की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बताया कि वर्तमान में बैंक द्वारा फेस्टिवल बोनांजा ऑफर चलाया जा रहा है जिसके तहत गृह एवं वाहन ऋण दस्तावेजीकरण शुल्क में पूर्णतः छूट दी जा रही है साथ ही साथ न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है l बैंक द्वारा वैसे किसानों के लिए जो पीएम किसान पोर्टल पर रजिस्टर्ड है उनके लिए KCC Express योजना चलाई जा रही है जिसके तहत किसानों को न्यूनतम दस्तावेजों के साथ केसीसी ऋण उपलब्ध कराया जा रहा हैl
उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है जिसमें मात्र ₹20/- की वार्षिक प्रीमियम में पीएम सुरक्षा बीमा एवं मात्र ₹436/- के वार्षिक प्रीमियम में पीएम जीवन ज्योति बीमा है जिसे सभी ग्राहकों को अवश्य करना चाहिए जिससे उनके मृत्यु उपरांत परिवार को जीविका चलाने हेतु 2 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है l साथ ही साथ अटल पेंशन योजना के तहत कुछ मासिक भुगतान में ग्राहक ₹5000/- तक मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं l उन्होंने सभी ग्रामीणों एवं ग्राहकों से अनुरोध किया कि वे जल्द से जल्द दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अपने नजदीकी शाखा से संपर्क कर अपने और अपने परिवारजनों का बीमा करायें l साथ ही साथ उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023 – 24 में अप्रैल से अभी तक कुल 52 लाभार्थियों के खाते में कुल एक करोड़ चार लाख मात्र की सहायता राशि सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रदान की जा चुकी है l