बिहार में लॉकडाउन चल रहा है संभवत: आज इस लॉकडाउन को पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा विस्तार भी किया जा सकता है लेकिन इन सब के बिच बिहार में अपराध थमने का नाम नही ले रहा है। ऐसा ही एक बड़ी खबर आ रही है बिहार के आरा से जहां आपसी विवाद को लेकर दो गुटो में जमकर मारपीट हूई है इस दौरान फायरिंग भी हूई जिसमें युवक को गोली लगी है जिसको इलाज आरा के सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।



आरा । बिहार के आरा से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहां आपसी विवाद में दो गुटो के बिच पहले जमकर मारपीट हूई उसके बाद फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है इस घटना में एक युवक को गोली लगी है जबकि मारपीट में एक महिला जख्मी हो गयी है। दोनो को आरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज डा. विकास सिंह की देख रेख में किया जा रहा है।



आपसी विवाद में हूई मारपीट के बाद चली है गोली
मामला आरा नगर थाना क्षेत्र के इब्राहिम नगर की है जहां आपसी विवाद में घनश्याम सिंह के 21 वर्षिय पुत्र विकास कुमार को गोली है जबकि विक्रमा गोड़ की 45 वर्षिया पत्नी सोनमति देवी मारपीट में घायल हो गयी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पूर्व से चले आ रहे विवाद मे आज दो गुट आपस में भीड़ गए जिसके बाद फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक युवक जख्मी हो गया जबकि मारपीट की घटना में एक महिला जख्मी हो गयी है।



नगर थानाध्यक्ष कर रहे है जॉच,डा. विकास कर रहे है इलाज
मारपीट और फायरिंग की घटना होने के बाद नगर थानाध्यक्ष जन्मेजय कुमार अपने दलबल के सााथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे है जबकि आरा सदर अस्पताल में डा. विकास सिंह द्वारा गोली लगने से जख्मी युवक की इलाज की जा रही है। गोली लगने को लेकर डा. विकास सिंह ने कहा कि युवक को दाहिन साइड पेट में दो गोली लगी है जो छु कर निकल गई है। हालांकि युवक अभी खतरे से बाहर बताया जा रहा है।