भोजपुर | शहजाद आलम | इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बिहार के भोजपुर जिले से निकल कर सामने आ रही जहां दो सगे भाइयों पर अंधाधुंध गोलियां दाग कर हत्या कर दी गई है । बिहार के भोजपुर में लॉकडाउन के बीच जब लोग घरों में कैद है वैसे में इतनी बड़ी घटना से लोगो मे सनसनी फैल गयी है।
दो सगे भाइयों को मारी गयी है गोली, मौत
आपको बतादे की बिहार के भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महकमपुर-बारा गांव में घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना में दो सगे भाई को गोली लगी है जिसमे एक कि मौत घटना स्थल पर हो गयी है जबकि दूसरे की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है। मृतक महकमपुर-बारा निवासी रामनिवास यादव के पुत्र त्रिलोकी कुमार यादव और शिवशंकर यादव बताए जा रहे है।



आपसी विवाद में चली है गोली, पुलिस कर रही है जांच
महकमपुर-बारा में हुई दो भाइयों त्रिलोकी यादव और शिव शंकर यादव की हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैल गयी है। घटना का कारण पुरानी आपसी विवाद बताया जा रहा है हालांकि भोजपुर पुलिस पूरे मामले की तहकीकात करने में जुट गई है।
दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
पुलिस सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार महकमपुर—बारा में हुए दो भाईयो की हत्या के मामले में कुछ लोगो का हिरासत में लिया गया है जिससे पुछताछ की जा रही है और हत्या में प्रयुक्त हथियार के बारे में पता लगाया जा रहा है।


