ARA. आरा नगर निगम चुनाव में मेयर और डिप्टी मेयर की जंग में सभी प्रत्याशी नामांकन की ओर तेजी से बढ़ रहे है। गुरुवार को निवर्तमान मेयर रूबी तिवारी ने भी अपना नामांकन किया है। नामांकन में आरा शहर के हजारों लोगों ने भाग लिया। हालांकि जिला प्रशासन के प्रोटोकॉल के तहत सभी समर्थक नामांकन कक्ष से सौ मीटर की दूरी पर ही सभी समर्थक रुक गए और उसके बाद रूबी तिवारी और उनके पति राजा तिवारी दोनों ही समाहरणालय में जाकर नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले रूबी तिवारी अपने निवास स्थान चंदवा से होकर मां आरण्य देवी की दर्शन करते हुए और समर्थक द्वारा जय श्री राम के नारे लगाते हुए समाहरणालय के पास पहुंचे। फिर उन्होंने मेयर पद के लिए नामांकन किया। मालूम हो कि रूबी तिवारी अभी निवर्तमान मेयर है। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद राजा तिवारी ने शहर की जनता और अपने समर्थक को धन्यवाद दिया। साथ ही अपने ऊपर विश्वास बनाए रखने की बात कहीं। ज्ञात हो कि रूबी तिवारी ने अपने कार्यकाल में नाले की निर्माण समेत कई अन्य काम किए है। इसी काम को लेकर रूबी तिवारी ने जनता को अपने साथ खड़ा रहने का निवेदन किया है। हालांकि बिना किसी प्रत्याशी का कटाक्ष किए राजा तिवारी ने कहा कि मैं जानता हूं कि जनता मेरे साथ है। अब कौन क्या बोल रही है, मैं नहीं जानता और ना ही मैं किसी का कटाक्ष कर रहा हूं। जनता को इस बार वोट देने का हक मिला है। जनता ही अपना मत देगी और किसे अपना मेयर बनाती है। खुद निर्णय लेगी।