ARA. बिहार नगर निगम का चुनाव प्रचार आज थम गया है। लेकिन प्रचार के आखिरी दिन शहर में मेयर प्रत्याशियों के जनसमर्थन में सड़कों पर जनसैलाब उमड़ा रहा। ऐसे में सभी प्रत्याशियों ने अपना दम खम दिखाया। वहीं मेयर प्रत्याशी नीतू कुमारी और उनके हसबैंड श्रीधर तिवारी के समर्थकों ने बाइक रैली निकाली। रैली की शुरुआत चंदवा से की गई। जहां डीजे और बाइक के साथ समर्थकों ने जनसैलाब निकाला। चंदवा से शुरू हुई रैली पूरे आरा नगर निगम क्षेत्र में घूमते हुए फिर चंदवा में समाप्त हो गई। सभी जगहों पर लोगों का जनसमूह नीतू कुमारी को मिलता रहा।
सभी समर्थक माथे पर भगवा गमछा लिए और जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। इस दौरान मेयर प्रत्याशी नीतू कुमारी और उनके पति श्रीधर तिवारी भी वाहन पर दिखें। जहां से उन्होंने आरा की जनता का आशीर्वाद लिया और जन जन तक जाकर अपना मत मांगा। इस रैली में कई कार्यकर्ताओं ने यह भी साफ कर दिया कि वो अपना वोट केवल विकास के मुद्दे पर विचार रखने वाले को देंगे। साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वो ना तो पैसे लेकर रैली में आए है और ना ही दबाव में। वो खुले मन से नीतू कुमारी को समर्थन कर रहे है।