आरा। वार्ड नंबर 10 की वार्ड पार्षद पार्वती देवी और उनके पुत्र भीम लाल व समीर ने ईद-उल-अज़हा की शुभकामनाएं दी। इस दौरान सभी ने कहा कि कोरोना के गाइडलाइंस के बीच आज देश भर में बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। लोग एक दूसरे को ईद-उल-अज़हा (बकरीद) की बधाई दे रहे है। वहीं शुभकामनाएं देते हुए पार्वती देवी ने कहा कि यह त्योहार भाईचारे व करुणा की भावना को मजबूत बनाये रखता है। भीम लाल ने कहा कि देश भर में आज बकरीद मनाई जा रही है। लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे है। मुसलमान भाइयों का यह दूसरा सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। वहीं समीर श्रीवास्तव ने कहा कि मुस्लिम इस दिन अल्लाह को याद कर नमाज पढ़ते हैं और कुर्बानी देते हैं। साथ ही एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद देते है।