आरा। विधानसभा क्षेत्र के मानपुर धोबहा बाजार सब्जी मंडी में पुराने गोवर्धन पहाड़ कृष्ण भगवान के मंदिर का नए रूप से जीणोद्धार कर प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से किया गया। 24 घंटे के हरकीर्तन भी किया गया प्रसाद वितरण किया गया भंडारा किया गया इसके बाद रात्रि में दुगोला गायन का प्रोग्राम दिनेश व्यास और संतोष ठाकुर व्यास के बिच शानदार मुकाबला रहा। मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया कलाकारों को।इस अवसर पर मुख्य अतिथि जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संस्कृति सह पूर्व विधायक प्रत्याशी बड़हरा रघुपति यादव व जिला परिषद प्रतिनिधि हरिफन यादव ने कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से किया। रघुपति यादव ने गोवर्धन पूजा समिति को आभार प्रकट करते हूं सभी को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कृष्ण पूजा, गोवर्धन पूजा, के महत्व पर प्रकाश डालते हुए श्री कृष्ण के जीवन का चरित्र को अपनाने से लेकर प्रेम के संदेश को अपने दिल दिमाग में की हम सभी को उतारना चाहिए धारण करना चाहिए और हमेशा दूसरों को मदद के लिए आगे रहना चाहिए। रघुपति यादव ने कहा क्या मैं अपने आप को जनता के प्रति समाज के प्रति हवाले कर चुका हूं अपनी जिंदगी को दिन रात सेवा करने का शिवा मैं कुछ और नहीं सोचता हूं।
वही हरीफन यादव ने कहां कि समस्त बृजवासियों को और दुनिया को संकट से हमेशा कृष्ण भगवान उबारते आए हैं भगवान श्री कृष्णा अपने अनेक रूप धारण की समस्त जगत के कल्याण के लिए इसलिए आस्था हमेशा रखनी चाहिए आप हमेशा मैं अपने क्षेत्र के लोगों के लिए जीने मरने के लिए तैयार रहता हूं। इस अवसर पर गोवर्धन पूजा समिति मानपुर धोबहा बाजार सब्जी मंडी के सदस्य द्वारा मुख्य अतिथियो को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर बबलू यादव, मुकेश यादव, रंजीत यादव, ददन महतो, राघवेंद्र यादव, सुनील यादव, मुन्ना यादव, मोहन यादव, अजय यादव, कृष्ण यादव, संजीव यादव, आनंद यादव मुख्य रुप से शामिल रहे। मुख्य अतिथि के साथ में मनोज पाण्डेय, ओमप्रकाश यादव, रामचन्द्र यादव, तारकेश्वर यादव, सनी कुमार आदि उपस्थित थे।
पुराने गोवर्धन पहाड़ कृष्ण भगवान के मंदिर का नए रूप से जीणोद्धार कर प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम मना
Must Read