आरा। एसबी कॉलेज के विवेकानंद सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना व बिहार एड्स कंट्रोल सोसाइटी के द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ रक्तदान संबंधित जागरूकता के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेड क्रॉस सोसाइटी की सचिव डॉ विभा कुमारी, विवि एनएसएस समन्वयक डॉ राजीव कुमार, महाविद्यालय प्रधानाचार्य प्रो. डॉ नवीन कुमार, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी डॉ साधना रावत, एनएसएस यूनिट 2 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कृष्ण चंद्र चौधरी व हिंदी विभागाध्यक्ष पूनम कुमारी मौजूद थी। इस दौरान विभा कुमारी ने उपस्थित युवाओं को रक्तदान के बारे में बताया। डॉ राजीव कुमार ने कहा की एनएसएस के माध्यम से सदैव भोजपुर वाशियो को रक्त मुहैया करने में एक अहम भूमिका नजर आती है। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ नवीन कुमार ने भी अपना वक्तव्य रखा। कार्यक्रम का मंच संचालन वरीय स्वयंसेवक दिव्यांशु मिश्रा ने किया।
वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम रूपा कुमारी महाराजा कॉलेज, द्वितीय अंजली तिवारी महिला कॉलेज, तृतीय अमन राज एसबी कॉलेज, चतुर्थ अंकुश कुमार जैन कॉलेज व पांचवे स्थान पर आराधना कुमारी महिला कॉलेज की छात्रा रही। सभी प्रतिभागियों को (BSACS) के द्वारा पुरस्कार स्वरूप बैग, कलर बॉक्स व सम्मान पत्र दिया गया। उसके बाद क्विज प्रतियोगिता में अनिशा, पीयूष, दिलु सिंह, आराधना, अंजली रानी को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ कृष्ण चंद्र चौधरी द्वारा किया गया। सक्रिय स्वयंसेवकों में दीपक साहनी, आकाश कुमार, एस बी इंद्रजीत, बबलू , सुबोध, नेहा, मनि, आदित्य, अंजली आरोही, ज्योति सार्थक अन्य थे।