Saturday, December 2, 2023

प्रदेश कमिटी और जिला कमिटी के 74 नेताओं ने छोड़ा जनता दल यूनाइटेड का दामन, जल्द हो सकते है RLJD में शामिल

Must Read

ग्रैंड रिसॉर्ट में पहली बार नए साल 2024 के जश्न मनाने को लेकर अड्डा इवेंट प्लैनर के द्वारा भव्य आयोजन

आरा के धनुपरा स्थित ग्रैंड रिसॉर्ट में पहली बार नए साल 2024 के जश्न मनाने को लेकर...

विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रचार वाहन भोजपुर जिला के गाँवो मे सरकार की योजनाओं का प्रचार करेगी

आरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत के सपनो को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से...

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा ऋण वसुली अभियान चलाया

आरा। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा आगामी लोक अदालत के परिपेक्ष्य में ऋण वसुली अभियान चलाया जा...

ARA. जनता दल यूनाइटेड में इस्तीफे का शिलशिला लगातार जारी है। बुधवार को आरा शहर में प्रदेश कमिटी के और जिला कमिटी के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने जनता दल यूनाइटेड से खुद को अलग कर दिया है। इसमें करीब 74 कार्यकर्ताओं ने जदयू का दामन छोड़ दिया है। इसकी जानकारी बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी है और आज बुधवार से ही सभी 74 कार्यकर्ताओं ने जदयू और नीतीश कुमार से अलग बताया है।

जंगल राज लौटने पर सभी कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रदेश महासचिव (किसान व सहकारिता प्रकोष्ठ) शिव शंकर प्रसाद उर्फ जागा कुशवाहा ने बताया कि बिहार में अब जंगल राज रिटर्न हो गया है। जिसकी वजह से हम सभी नेता जदयू में नहीं रहना चाहते है। आरा शहर की ही बात कर लीजिए। महागढबंधन बनते ही सात दिनों में करीब 11 हत्याएं हुई थी। लेकिन पुलिस प्रशासन मौन पड़ी हुई है। क्राइम बढ़ गया है। कुशवाहा समाज के नेता और अन्य समाज के नेताओं की भी हत्या हो रही है। जिसके लिए हम सभी ने 20 साल तक संघर्ष किया, आज उन्हीं को सत्ता सौंपी जा रही है।

स्वार्थहित और चापलूसी के लिए पार्टी चल रही है

जागा कुशवाहा ने बताया कि जिस प्रकार 2005 में जदयू बिहार में आई थी और इतने अच्छे अच्छे काम किए थे। उस प्रकार अब जदयू काम नहीं कर रही है। पार्टी में अब केवल स्वार्थहित और चापलूसी रह गया है। हमारी पार्टी में कोई नहीं सुनता है। अगर हम अपने प्रदेश के लिए या जिले के लिए कोई काम लेकर पार्टी के पास जाते है। तो वो हमें अनसुना कर देते है। ऐसे में पार्टी में रहने का कोई औचित्य ही नहीं है। जब महागठबंधन बनी तो युवाओं के लिए रोजगार की बात की गई थी। लेकिन आज गरीब गुरबे, पिछड़ों और जो अधिकार है उनसे सभी वंचित है।

जंगल राज के खिलाफ थी सरकार लेकिन आज मुद्दे से भटक गई

प्रदेश महासचिव ने कहा कि जिस प्रकार बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री पर विश्वास जताया था और 2005 में बिहार की सत्ता सौंपी थी। उस समय नीतीश कुमार ने अच्छे काम किए थे। लेकिन कुछ ही सालों में पार्टी चौपाल चौकड़ी और किचेन चौकड़ी से घिर अपने मुद्दों और उद्देश्यों से भटक गई। उन्होंने बताया कि पहले पार्टी में बीस सूत्री का गठन नहीं हो पाया है और ना ही आयोग का ही गठन हो पाया है। ताकि सक्रिय कार्यकर्ताओं को पार्टी में अच्छी जगह मिल सके।

बड़े बड़े नेताओं ने जदयू से अपना दामन छुड़ाया

वहीं पार्टी में श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पंकज कुशवाहा ने बताया कि प्रेस कांफ्रेंस के बाद से ही हम सभी अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष को सौंप देंगे। जिस प्रकार से जदयू में से मीना सिंह और उपेंद्र कुशवाहा ने इस्तीफा दे दिया है और बड़े नेता और कार्यकर्ता जदयू को छोड़ रहे है। उन्होंने बताया कि उपेंद्र कुशवाहा जब जदयू में एक साल पहले शामिल हुए थे तो हमारे नेता और नीतीश कुमार के कंधे को मजबूत करने के लिए हम सभी शामिल हुए थे। लेकिन जिस प्रकार जंगल राज बढ़ने लगा है। तो हम सभी ने इस्तीफा देने का निर्णय लिया है।

सभी कार्यकर्ता आरएलजेडी में जल्द हो सकते है शामिल

हालांकि यह भी चर्चा है कि यह सभी कार्यकर्ता जल्द ही आरएलजेडी में शामिल हो सकते है। पिछले वर्ष उपेंद्र कुशवाहा के साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने एक साथ जनता दल यूनाइटेड का हाथ थामा था और एक वर्षों से जदयू से जुड़े थे। लेकिन उपेंद्र कुशवाहा के इस्तीफे के बाद से ही सभी नेताओ ने भी इस्तीफा दे दिया है।

Latest News

ग्रैंड रिसॉर्ट में पहली बार नए साल 2024 के जश्न मनाने को लेकर अड्डा इवेंट प्लैनर के द्वारा भव्य आयोजन

आरा के धनुपरा स्थित ग्रैंड रिसॉर्ट में पहली बार नए साल 2024 के जश्न मनाने को लेकर...

विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रचार वाहन भोजपुर जिला के गाँवो मे सरकार की योजनाओं का प्रचार करेगी

आरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत के सपनो को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री द्वारा दिल्ली मे पूरे...

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा ऋण वसुली अभियान चलाया

आरा। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा आगामी लोक अदालत के परिपेक्ष्य में ऋण वसुली अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में...

nmops भोजपुर और महासंघ गोपगुट भोजपुर के बैनर तले पुराना पेंशन योजना को लागू हो को लेकर कैंडिल मार्च

आरा। nmops भोजपुर और महासंघ गोपगुट भोजपुर के बैनर तले पुराना पेंशन योजना को लागू हो। कैंडिल मार्च जेपी मूर्ति रमना...

लोजपा स्थापना की दिवस की तैयारी को ले बैठक

आरा। पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश्वर पासवान की अध्यक्षता में आरा के एक सामुदायिक भवन में बैठक हुई। 28 नवंबर को बापू...

More Articles Like This

Translate »