रोहतास । रूपेश कुमार । लॉकडाउन में बिहार से बाहर अलग अलग राज्यो में फंसे प्रवासी मजदूरों का पहुंचना जारी है। दरअसल बिहार के अलग-अलग शहरों में ट्रेन के माध्यम से आ रहे श्रमिकों को जिला प्रशासन अपने बसों से ला रही है।
रोहतास में पहले ही जहां जयपुर से 169 मजदूर को लाया गया उसके बाद बैंगलोर, अर्नाकुलम आदि जगह से भी लगातार श्रमिको को लाकर जिला के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। बेंगलुरु से ट्रेन से दानापुर आए 28 श्रमिकों को जिला प्रशासन के द्वारा लाये गए मजदूरों को डालमियानगर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है। यहां इन लोगों को 14 दिनों तक रखा जाएगा।



लॉक डाउन में परदेस से लौटे इन श्रमिकों का कहना है कि वह लोग काफी परेशान थे। ऐसे में गृह जिला आकर बहुत राहत मिली है मजदूरो ने बताया कि उन लोगों को वहां रहने से लेकर आने के दौरान रास्ते में खाने पीने के अलावा पानी तक की दिक्कत हुई है।



बता दे कि रोहतास जिला के तीनों अनुमंडल बिक्रमगंज, डेहरी-ऑन-सोन तथा सासाराम में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं इसके अलावा विभिन्न प्रखंडों में में भी लोगों को रखा जा रहा है।


