आरा रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बिहार एवं उत्तर प्रदेश के हृदय में बसने वाला लोक आस्था के महापर्व छठ के पावन अवसर पर हर साल की भांति इस साल भी फलों से भरा सैकड़ों कलसूप एवं पूजा से संबंधित सारी सामग्री जरूरतमंद समुदाय के बीच वितरण किया गया। ताकि कोई इस महापर्व को करने से वंचित न रहे। इस दौरान संस्था के सहयोगी के रुप में डॉक्टर केदारनाथ गुप्ता, डॉक्टर कुमार जितेन्द्र, रेड क्रॉस सोसाइटी आरा के सचिव विभा कुमारी मेजर राणा प्रताप एवं संस्था के अध्यक्ष कुमार रोहित सहित ईशान पाठक, सतीश सिंह, क्षितिश पांडेय, विक्की, सुभम्, निकेश पांडेय, तरुण पाठक, विकास पाठक, सन्नीं सौरव, हरिओम सिंह, कृष्णा, उदय, राकेश तिवारी, नितिन जी, पंचम, नागेंद्र जी, राजेश कुमार, राहुल, रवि सहाय, कुमार मोहित मौजूद थे। आरा रोटी बैंक लगातार 5 सालों से जरूरतमंद समुदाय को नि:शुल्क शिक्षा, नि:शुल्क भोजन प्रदान कर उन्हें समाज के मुख्य धारा से जुड़ने का प्रयास करते आ रही है तथा हर पर्व त्यौहार पर उनके बीच जाकर उनके साथ खुशियां बांटती हैं। छठ महापर्व में सूप और फल का वितरण भी उसी का हिस्सा है ताकि आर्थिक अभाव वाले भी इस महापर्व को कर सके।