आरा शहर के पुरानी पुलिस लाइन स्थित गीता टावर में शनिवार को फूड इंडिया कोलकाता बिरयानी रेस्टोरेंट का शुभारंभ हुआ. रेस्टोरेंट का उदघाटन पद्मश्री सुधा वर्गीज, होटल मौर्या के जीएम बीडी सिंह और रेस्टोरेंट के एमडी मधुप कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर सुधा वर्गीज ने कहा कि आरा जैसे शहर में अत्याधुनिक सुविधाओं वाला ये रेस्टोरेंट खुलना आरा के लोगों के लिए तोहफा ऐसा है. रेस्टोरेंट के एमडी मधुप कुमार ने बताया कि बिहार के आरा में पहली बार थिएटर रेस्टोरेंट और बार्बीक्यू के साथ कोलकाता बिरियानी एंड फूड इंडिया रेस्टोरेंट का शुभ उद्घाटन किया गया. आरा के लोगों को अब इन सब चीजों के लिए पटना, दिल्ली, मुंबई जाने की जरूरत नहीं, आप अपने शहर आरा के पुरानी पुलिस लाइन पेट्रोल पंप के पास आनंद ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि आरा में एक छत के नीचे लोग मॉकटेल समेत अन्य सॉफ्ट ड्रिंक के साथ पार्टी, शादी, बर्थ डे और गेट टुगेदर के साथ-साथ बिजनेस मीटिंग भी प्लान कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट महंगा नहीं बल्कि लोगों के बजट का है जहां लोग कम पैसे में अपने परिवार और दोस्तों के साथ पार्टी, लंच, डिनर सहित साउथ इंडियन, वेज, नन वेज, चाइनीज और सब कांटिनेंटल सहित देसी खानों का आनंद ले सकेंगे. रेस्टोरेंट के उदघाटन के मौके पर समाजसेवी सह मेयर प्रतिनिधि आलोक अंजन, मुन्नु सिंह, वीरेंद्र मिश्रा, प्रमोद कुमार, प्रभात कुमार, शांति कुमारी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.