रोहतास | मिथलेश कुमार | बिहार के रोहतास में काले हिरण के शिकार का मामला सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मामला रोहतास जिले के बघेला थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव के समीप का बताया जा रहा है। यही नही काले हिरनके शिकार के बाद हिरण के सींग काटने की बात भी सामने आ रही है।
ग्रामीणों ने लगाया पुलिस पर शिकार का आरोप
शिकार का खबर सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि काले हिरण का शिकार बघेला थाने में पदस्थापित चालक व दो अन्य पुलिस कर्मियों ने किया है। ग्रामीणों के अनुसार काला हिरन खेत मे विचरण कर रहा था तभी बघेला थाने में पदस्थापित चालक और दो अन्य पुलिस कर्मियों ने उसका शिकार किया। इस दौरान ग्रामीणों ने थाने के चालक की पकड़ कर पिटाई कर दी और उसके आई. कार्ड का वीडियो बना वायरल कर दिया।



हिरण के गर्दन पर है घाव के निशान
मृत हिरण के गर्दन और पीछे की ओर घाव का निशान पाया गया गया जिसे पुलिस द्वारा हिरण पर कुत्तो के आक्रमण बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नही हो पाया है कि हिरण की मौत कैसे हुई है।



थानाध्यक्ष ने आरोप को बताया निराधार
वही जब बघेला थानाध्यक्ष कुंजन कुमार से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने इस आरोप को पूरी तरह निराधार बताया और साथ ही कहा कि हिरण की मौत कैसे हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।


