इस वक्त की बड़ी खबर बिहार से आ रही है जहां लॉकडाउन के बिच अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बैंक को निशाना बनाते हूए लूट की घटना को अंजाम दिया है। आपको बतादे कि कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन के दौरान कुछ अपराधियों ने बिहार के मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े बैंक डकैती की घटना को अंजाम दिया है।
14 लाख की बड़ी लूट की घटना को दिया गया है अंजाम
हथियारबंद लुटेरों ने मुजफ्फरपुर के सदर थाना इलाके में स्थित बैंक ऑफ इंडिया की भगवानपुर शाखा को निशाना बनाया और वारदात को अंजाम देकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। अपराधियों ने करीब 14 लाख रुपये की नकदी लूट ली।
अपराधियों ने की कर्मियों के साथ मारपीट



लॉकडाउन की वजह से बैंक में ग्राहकों की संख्या भी काफी कम थी। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरों ने बैंक कर्मियों के साथ मारपीट भी की। एक बैंक अधिकारी ने बताया कि हथियारबंद तीन लोग आए और गार्ड को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद लुटेरों ने कुल 13 लाख 61 हजार रुपये लूट लिए।
सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर हो रहा है जांच



वारदात की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया है कि जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। दिनदहाड़े इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं।