बिहार सरकार ने कोरोना मरीजो की फिर से एक लिस्ट जारी की है जिसमें भोजपुर जिले से 3 मरीज पाये गये है जिनमें आरा से 1,हनुमान टोला से 1 जबकि सकड्डी से 1 मरीज पाये गये है। यानी आरा में अब यह आंकड़ा 18 हो चुका है। हालांकि जिलें का पहला मरीज ठिक हो चुका है।