आरा। वियाहूत कलवार सेवा संघ द्वारा आयोजित बलभद्र जयंती समारोह 21 सितंबर को लेकर समीक्षा बैठक सतनारायण प्रसाद वियाहूत की अध्यक्षता में हुई। प्रवक्ता राजेश प्रसाद कलवार ने बताया कि जयंती कार्यक्रम में मैट्रिक, इंटर, स्नातक में प्रथम श्रेणी से उतिण छात्रों को मंच द्वारा मोमेंटो,प्रशस्ती पत्र ,मेडल से सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा। गरीब व असहाय महिलाओं को रोजगार के समान वितरित किए जाएंगे। सघ द्वारा अनेकों टीम बनाकर जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जिसमें बिहिया, बेलवानिया, उदवंतनगर, पीरो, जगदीशपुर, बधुछपरा, बामपाली, गजराजगंज, रामशहर, बबुरा, सोनवर्षा, गडहनी, ब्रह्मपुर, शाहपुर, धनसोई में जनसंपर्क अभियान चलाकर समाज के लोगों को आमंत्रित किया। मौके पर सुरेश प्रसाद, अधिवक्ता अश्वनी प्रसाद बियाहूत, जितेंद्र कुमार बियाहूत, रामईश्वर प्रसाद, राजेश कुमार प्रसाद, जयप्रकाश नारायण, मुकेश कुमार, दीपक कुमार, गणेश प्रसाद, कन्हैया प्रसाद, गुप्तेश्वर नाथ, बिंदेश्वरी प्रसाद, रामदेव प्रसाद, अमरनाथ बियाहूत, विजय कुमार बियाहूत, रजनीश कुमार, रामेश्वर प्रसाद बियाहूत, पंकज प्रभाकर, राघव जी बियाहूत आदि शामिल थे।