बिहार में लॉकडाउन चल रहा है, इन सबके बिच अपराध भी चरम सिमा पर है। आये दिन अपराधी कही न कही अपने खतरनाक मंसुबो को अंजाम देते है तो कही सरेआम गुंडागर्दी की जा रही है। इस बार इस गुंडई का निशाना बने है टोल प्लाजा के एक मैनेजर जिनके के साथ कार्यालय में घुस कर हाथापाई की गयी है साथ ही जान से मारने की धमकी भी दि गयी है। पूरा मामला कार्यालय में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई है। घटना को लेकर टोल प्लाजा मैनेजर के द्वारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।



रोहतास । रूपेश कुमार । बिहार के रोहतास में एक टोल प्लाजा मैनेजर के साथ कार्यालय में घुस कर हाथापाई करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर मैनेजर द्वारा थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गयी है। मैनेजर की माने तो यह एक दिन की समस्या नही है बल्कि आये दिन इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता है।
टोल प्लाजा के मैनेजर को जान से मारने की धमकी



टोल प्लाजा के मैनेजर विमल कुमार के साथ बालु मांफियांओ ने कार्यालय मेें घुस कर हाथापाई की साथ ही जान से मारने की धमकी भी दि है। पूरा मामला रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में एन.एच. 02 पर स्थित टोल प्लाजा की है। आपको बतादे कि आए दिन यहां बालू माफियाओं का तांडव देखने को मिलता है। बालू माफिया ओवरलोड बालू के ट्रक को जबरदस्ती पार कराते हैं जब टोल कर्मी इनका विरोध करते हैं तो ये माफिया कर्मियों के कार्यालय में घुस कर उन्हें जान से मारने की धमकी भी देते हैं ।
सी.सी.टी.वी. में कैद हुई बालु माफियाओं की गुंडागर्दी



बालु माफियाओं की गुंडागर्दी की पूरी तस्वीर टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जहां बालू माफिया गुंडागर्दी करते नजर आ रहे हैं। जब कर्मियों ने विरोध किया तो टोल प्लाजा मैनेजर विमल कुमार के चैंबर में घुसकर बालु माफियां गुंडागर्दी कर उन्हें धमकाने लगे और हाथापाई पर उतारू हो गए। ये सारा वाक्या वहां लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई है।
पुलिस को लिखित आवेदन के बाद और बढ़ी गुंडागर्दी



मैनेजर विमल कुमार ने बताया कि इन बालू माफियाओ की हरकत इतनी बढ़ गई है की टोल प्लाजा के सारे स्टाफ पूरी तरह से डरे हुए है। पिछले दिनों इनके खिलाफ पुलिस को लिखित आवेदन देने के बाद इनलोगों ने अपनी गुंडागर्दी और भी बढ़ा दी है। ये लोग बुकिंग काउंटर में घुस कर धमकाते रहते हैं यहां तक कि मेरे चेंबर में भी घुस कर कई बार धमकी और हाथापाई पर उतारू हो जाते है। विमल कुमार ने कहा कि इस हालात में काम नही हो पाएगा और जान बचाने के लिए हमे घर बैठना पड़ेगा।



आपको बतादे कि जिले में बालू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि बालू माफियां आए दिन टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी करते है। जब भी कभी टोल कर्मियों ने इनकी हरकतों का विरोध करते हैं तो उन्हें जान से मारने की खुली धमकी दी जाती है। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से टोल कर्मी पूरी तरह से डरे हुए हैं और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं।