चंडीगढ़ I कोरोना की जंग में एक और मौत सामने आई है और इस बार इस वायरस की जंग में 6 महीने की बच्ची हार गई। तकरीबन 26 घंटे तक इस वायरस से लड़ने वाली 6 महीने की मासूम ने चंडीगढ़ के पीजीआई में आज दोपहर दम तोड़ दिया। कोरोना संक्रमण का पता लगने के बाद वह वेंटिलेटर पर थी और उसे बुधवार सुबह ही कोरोना वार्ड में भर्ती किया था।



6 महीने की मासूम बच्ची के दिल में छेद था जिसके इलाज के लिए उसे भर्ती किया गया था इसी के बाद उसमें कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। बच्ची में इन्फेक्शन इतना बढ़ गया कि उसे बचाया नही जा सका। खबरों की माने तो इसके पहले बच्ची को जालंधर के अस्पताल में रखा गया था फिर हार्ट में कुछ समस्या होने के कारण उसे पीजीआई रेफर किया गया। बच्ची में कोरोना के लक्षण तो नही थे लेकिन उसके शरीर के अंगो ने काम करना बंद कर दिया था। मंगलवार सुबह बच्ची को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।



वहीं बच्ची के माता पिता के भी कोरोना टेस्ट लिए गए और दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। उन दोनों में भी कोई संक्रमण नही पाया गया इसी के साथ बच्ची के संपर्क में जितने भी डॉक्टर आए थे सभी का कोरोना टेस्ट हुआ उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव पाई गई।