आरा। 26-28 नवंबर 023 को पटना में होने वाले किसान-मजदूर महापड़ाव की तैयारी को लेकर भाकपा-माले नगर कमेटी की विस्तारित बैठक रामनरेश राम सामुदायिक भवन जवाहर टोला आरा में आयोजित की गई। बैठक में आरा नगर से किसान-मजदूर महापड़ाव में बेहतर भागीदारी के लिए आरा शहर में इसकी तैयारी को लेकर विभिन्न मोहल्ले में जनसंपर्क करने, जनता की बैठक करने, 21-24 नवंबर तक जिले में जारी संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ मजदूर-किसान संघर्ष यात्रा के तहत 24 नवंबर को आरा शहर में नुक्कड़ सभा करने, पार्टी सदस्यता भर्ती करने, पार्टी ब्रांच को सक्रिय करने सहित कई विषयों पर सघन बातचीत हुई। बैठक का संचालन भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम ने किया। बैठक में जिला कमेटी सदस्य राजनाथ राम गोपाल प्रसाद, शोभा मंडल, संगीता सिंह, अमित कुमार बंटी, अभय कुशवाहा, राजेंद्र यादव, सुपासवान, रौशन कुशवाहा, रामाशंकर प्रसाद संतविलास राम, सोनेलाल गुप्ता कृष्णरंजन गुप्ता, चंद्रशेखर प्रसाद, सुनील कुमार, धनंजय कुमार सिंह, ओमप्रकाश बिंद, लव कुमार शामिल थे।