रोहतास । रूपेश कुमार । सासाराम पहुंचे बिहार के डी.जी.पी. गुप्तेश्वर पाण्डेय ने कहा कि लोग असमंजस में न रहे रेड जोन में किसी प्रकार की कोई छुट नही है,फिलहाल तो छुट के बारे में सोचे तक नही जब तक स्थिति समान्य नही हो जाती है। बिहार के लगभग अधिकांश जिले रेड जोन और ऑरेंज जोन में है और इन दोनों जोन में आने वाले जिला व शहरों को किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी।
लोगो को सख्ती से लॉकडाउन 3.0 करना होगा पालन



रोहतास जिले के सासाराम में आये डी.जी.पी. गुप्तश्वर पांडेय ने कहा फिलहाल रेड जोन में किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी। लोगों को सख्ती से ही लॉक डाउन 3 का भी पालन करना है। उक्त बातें गुरुवार को सासाराम पहुंचे बिहार के डी.जी.पी. गुप्तेश्वर पांडेय ने कही। डी.जी.पी. ने कहा कि बिहार के लगभग अधिकांश जिले रेड जोन और ऑरेंज जोन में है और इन दोनों जोन में आने वाले जिला व शहरों को किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी।
भ्रम में न रहे लोग, लॉकडाउन में नही है कोई छुट को



डी.जी.पी. बिहार ने कहा है कि जिस तरह से लोगों ने लॉक डाउन एक और दो को पालन किया उसी तरह लॉक डाउन 3 को भी पालन करना है। उन्होंने यह भी कहा कि छूट को लेकर लोगों में भ्रम है लेकिन मैं इस भ्रम को तोड़ते हुए कहना चाहता हूं कि लॉक डाउन 3 में कोई भी छूट या रियायत नहीं दी जाएगी खासकर वह जिले एवं शहर जो रेड और ऑरेंज जोन में है।
कोरोना को लेकर समीक्षा दौरे पर है डी.जी.पी. बिहार



बता दें कि बिहार के डी.जी.पी. गुप्तेश्वर पांडेय कोरोना को लेकर बिहार के सभी रेड जोन की समीक्षा दौरे पर हैं उसी को लेकर गुरुवार को डीजीपी कैमूर से होते हुए सासाराम पहुंचे इस दौरान उन्होंने रोहतास जिलाधिकारी पंकज दीक्षित एवं एसपी सत्यवीर सिंह के साथ जिले में कोरोना को लेकर समीक्षा किया उसके बाद वह औरंगाबाद के लिए निकल पड़े।


