बिहार के आरा में मतदाता दिवस के दिन विद्या भवन में नमामी गंगे परियोजना, राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरू युवा केन्द्र और जिला प्रशासन भोजपुर के संयुक्त तत्वावधान में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त हरि नारायण पासवान और राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ कृष्ण चंद्र चौधरी के साथ नमामि गंगे जिला परियोजना अधिकारी अमित कुमार सिंह उपस्थित थे. इस दौरान उप विकास आयुक्त हरि नारायण पासवान ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और यहां पर लोग प्रत्येक 5 वर्षों में अपने द्वारा प्रतिनिधि का चुनाव करते हैं. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन भारत के प्रत्येक नागरिकों को यह संकल्प लेना होगा कि हम इस राष्ट्र के महापर्व को ईमानदारी और निष्ठा के साथ मनाएं. सबसे बड़ा इस देश के लिए यहीं योगदान होगा. डॉ कृष्ण चंद्र चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में लोग मताधिकार के महत्व को भूलते जा रहे हैं जो हम सभी के लिए कहीं ना कहीं नुकसान देह है. कार्यक्रम के दौरान 2021 के विधानसभा चुनाव में जागरूकता अभियान में सम्मिलित स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का मंच संचालन जिला परियोजना पदाधिकारी अमित कुमार सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना के वरीय स्वयंसेवक दिव्यांशु मिश्रा ने किया. इस कार्यक्रम में गंगा दूत, स्पेयरहेड और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सुधांशु मिश्रा, ऋतुराज चौधरी, सूर्यमणि तिवारी, समीर कुमार, दिव्यांशु मिश्रा, अनूप कुमार सिंह, आर्यन प्रकाश, गोल्डन कुमार , हर्षिता विक्रम, ज्योत्सना, पायल कुमारी, अजय सिंह, आकाश, सोनाली, श्रेया, मनी, नेहा, आरोही, अंजली और ज्योति मौजूद थी.