आरा मौलाबाग स्थित सब स्कूल के गली में मधु मसाला फैक्ट्री का उद्घाटन नगर निगम मेयर इंदु देवी और प्रेम पंकज (ललन जी) द्वारा फिता का उद्घाटन किया गया। प्रोपराइटर अनूप कुमार (लड्डू) एवं मधु कुमारी द्वारा मुख्य अतिथि को माला और अंग वस्त्र देखकर स्वागत किया गया। मधु मसाला का पॉकेट देकर उद्घाटन किया गया। मेयर इंदु देवी ने कहा कि यह जो मधु मसला फैक्ट्री आरा के मौलाबाग में खुला हुआ है जो 100% नेचुरल है। प्रेम पंकज (ललन जी) ने कहा कि जो मोदी जी का सपना है आत्मनिर्भर भारत उसी के तहत आज मौलाबाग मोहल्ले में मसाला फैक्ट्री का उद्घाटन हुआ है। जिसमें अपना ब्रांड मधु मसाला दिया गया है। ऐसे जो छोटे-छोटे ब्रांड खुल रहे हैं, जिससे निश्चित तौर पर आने वाले नौजवान साथी और जो बेरोजगार लोग हैं निश्चित तौर पर रोजगार बढ़ेगा। जिस दिन बड़े-बड़े लेवल पर जाकर निश्चित तौर पर हमारा आरा शहर विकास करेगा। यह ब्रांड धीरे-धीरे चल के आरा नहीं पूरा देश में जाना जाएगा। हम इस ओनर को शुभकामनाएं और बधाई देते हैं, और आशा करते हैं कि जल्द ही इनका ब्रांड बड़ा हो पूरा देश इनका जाने। मौके पर अनूप कुमार, उदय नारायण, दिनेश नंदन, जितेंद्र यादव, अनिल यादव, राजू चौधरी, बबलू, संतोष चंद्रवंशी, राणा सिंह, अजीत सिंह, सुदर्शन प्रसाद आदि उपस्थित थे।