ARA. आरा नगर निगम क्षेत्र से मेयर प्रत्याशी इंदू देवी ने शुक्रवार को अपनी नामजदगी का पर्चा समाहरणालय में दाखिल किया। नामांकन यात्रा शहर के गांगी स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण से शुरु हुआ। जो शहर के आरण्य देवी रोड, शीशमहल चौक, गोपाली चौक, जेल रोड, शिवगंज, सदर अस्पताल रोड, मठिया मोड़, महादेवा रोड, धर्मन चौक, चित्रटोली रोड, डिन्स टैंक होते हुए होटल आरा ग्रांड पहुंचा। जहां से इंदु देवी ने समाहरणालय जाकर अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन यात्रा में हजारों की संख्या में महिला-पुरुष समर्थक शामिल थे। नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान इंदू देवी ने कहा कि मेरे पति शुरू से ही समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़े रहे। उन्होंने हमेशा जरूरतमंदों की मदद की। चाहे असहाय लड़कियों की शादी कराना हो। पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्षारोपण कराना हो, सभी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं। वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान उन्होंने काफी बढ़ चढ़कर जरूरतमंदों को राशन व खाद्यान्न उपलब्ध कराया। इसके अलावे शहर के व्यवसायियों सहित अन्य लोगों की समस्या को लेकर शासन-प्रशासन के समझ उठाते रहते हैं। जनता उन्हें ही मेयर पद के लिए मैदान में उतार रही थी, लेकिन महिला पद होने के कारण मुझे मैदान में उतरना पड़ा। इंदू देवी ने कहा की आरा शहर के चहुंमुखी विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी, उन्होंने कहा कि नगर में प्रवेश की सभी सीमाओं पर भव्य प्रवेश द्वार की स्थापना की जाएगी। नगर की शोभा उसकी साफ-सफाई पर निर्भर करती है। हमारा प्रयास रहेगा कि साफ-सफाई को बेहतर बनाया जाए। नगर में मुख्य सड़कों से कचरा उठाने की व्यवस्था रात्रि में की जाए। रात्रि में ही झाड़ू लगवाया जाएगा। शहर में ई-रिक्शा के लिए बैटरी चार्जिंग की व्यवस्था जगह-जगह की जाएगी। नगर निगम में खाली पदों पर बहाली पारदर्शिता के साथ जल्द से जल्द कराई जाएगी। सभी कर्मचारियों को ड्रेस कोड दिया जाएगा। सभी अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई किया जाएगा। ग्रीन आरा-क्लीन आरा के तर्ज पर शहर का सौंदर्यी करण किया जाएगा। जगह-जगह फुटपाथ दुकानदारों के लिए वेडिंग जोन का निर्माण कराया जाएगा। शहर के सभी 45 वार्डों में सीसीटीवी कैमरा के साथ फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी समेत 27 महत्वपूर्ण विन्दु घोषणापत्र में शामिल हैं। लोगों का भरपूर समर्थन व प्यार मिल रहा है। मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि आरा की जनता मुझे विजय श्री दिलाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रेम पंकज उर्फ ललन, सन्नी शाहाबादी समेत अन्य लोग मौजूद थे।