आरा। छात्र जदयू जिलाध्यक्ष आजाद सिंह ने पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग पर बने फ्लाईओवर के लोकार्पण समारोह के लिए आयोजित कार्यक्रम के बैनर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तस्वीर हटाने व जदयू नेताओं की अनदेखी करने पर उसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। साथ ही इस कार्यक्रम में जनता दल यूनाइटेड के नेताओं को आमंत्रित नहीं किए जाने पर उसे सरासर गलत बताया है। इसको लेकर उन्होंने कहा कि हमारी मजबूत गठबंधन की एनडीए सरकार होने के बावजूद इस तरह की सोच रखना गठबंधन धर्म और प्रोटोकॉल के खिलाफ है।एनडीए की सरकार होने के बावजूद और हमारी मजबूत गठबंधन होने के बावजूद ऐसी छोटी सोच अच्छी मानसिकता को नहीं दर्शाता है। केंद्रीय मंत्री और भोजपुर के सांसद को इस बात को सुधार करनी चाहिए ताकि एनडीए कार्यकर्ताओं में अच्छा संदेश जा सके।