ARA. आरा नगर निगम की होने वाली मेयर और उप मेयर पद के चुनावी जंग में मेयर प्रत्याशी प्रियंका देवी ने पूरे शहर का भ्रमण कर नामांकन पत्र समाहरणालय में दाखिल कर दिया। नामांकन पत्र दाखिल करने के दरमियान हजारों समर्थकों की भीड़ देखी जा रही थी। समर्थकों के द्वारा प्रियंका भाभी और विजय भैया जिंदाबाद का नारा भी जमकर लगाया जा रहा था। सड़क पर लोगों ने मेयर प्रत्याशी को फूल माला पहनाकर स्वागत भी करते नजर आ रहे थे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मेयर प्रत्यासी प्रियंका देवी ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर कहा कि पहले जो महिला मेयर थी, उन्होंने महिलाओं के लिए आरा शहर में एक भी प्रसाधन की व्यवस्था नहीं किया। तो मैं महिलाओं के लिए महिला प्रसाधन की व्यवस्था दिलाना चाहती हूं। साथ ही महिला की शिक्षा को लेकर भी काम करना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि आरा नगर निगम में पहले भी एक महिला मेयर रह चुकी है। लेकिन उन्होंने बिलकुल काम नहीं किया है। इसलिए मैंने सोचा कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए और आरा की जनता के लिए काम करना चाहिए। जहां तक रही निगम में भ्रष्टाचार की बात तो उसके लिए जनता को मेरे साथ खड़ा होना होगा और मुझे काम करना होगा। उसके बाद ही मैं भ्रष्टाचार खत्म करने की कोशिश करूंगी। मेयर प्रत्याशी प्रतिनिधि विजय चौधरी ने बताया कि मेरे एजेंडों में आरा शहर के सड़क गली एवं चौराहा चौड़ीकरण, नाली नाला निर्माण एवं जल निकासी प्रबंधन, शुद्ध जल आपूर्ति सभी वार्डों के लिए, फुटपाथी दुकानदारों के लिए समुचित जगह व्यवस्था, सभी दलित, पिछड़ों के लिए नगर आवास योजना का समुचित प्रबंध, सरकारी अनेकों योजनाओं का लाभार्थियों तक पहुंचाना, त्वरित निर्णय द्वारा समस्या का निदान, टेंपो चालकों के द्वारा 1 दिन में जगह-जगह निगम टैक्स लिया जाता है उसे एक टेक्स्ट प्रदान करना, शहर के सभी मुख्य रास्ते एवं चौक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा की समुचित व्यवस्था।ऐसे में आरा की जनता का सपोर्ट चाहती हूं वो आए और मेरे साथ खड़े होकर स्वच्छ आरा सुंदर आरा बनाने की राह पर चले। मैं सभी नगर वासियों से अपील करता हूं कि भ्रष्टाचारियों से हटकर अपना उम्मीदवार चुने ताकि नगर निगम में स्वच्छ छवि वाले व्यक्ति मेरा बंद कर अपना संयुक्त निभाए और सभी वार्डों में पूर्ण रूप से कार्य करवाने का काम करें।