ARA. आरा नगर निगम चुनाव का नामांकन 24 सितंबर तक होने वाला है। इसी कड़ी में मेयर प्रत्याशी कोमल देवी ने अपना नामांकन पत्र बुधवार को समाहरणालय में दाखिल किया। उसके बाद मेयर प्रत्याशी कोमल देवी के पति अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस किया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस चुनाव में मेरी पत्नी कोमल देवी 18 अहम मुद्दों के साथ चुनाव लड़ रही है। जिसमें नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए एक आधुनिक एवं दूरदर्शी मास्टर प्लान तैयार करवाना, ग्रीन सिटी के रूप में शहर का सौंदर्यीकरण, भ्रष्टाचार मुक्त नगर निगम क्षेत्र बनाना, पांच सदस्यों की प्रत्येक वार्ड में सिविल सोसाइटी निगरानी कमेटी टीम गठित करना, उपयोग विहीन भूमि पर सर्वे कराकर एवं क्षेत्र अंतर्गत अनुपयुक्त भवनों का रिनोवेशन करवाना, आर्थिक विकास के लिए व्यवसायिक परिसरों का निर्माण एवं सामाजिक विकास के लिए पुस्तकालय, क्षेत्र अंतर्गत शहरी सड़कों का चौड़ीकरण, रखरखाव, डिवाइडर, वाहन पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्था, क्षेत्र के विभिन्न वर्गों को मिलाकर पूरे क्षेत्र को कम से कम 5 कलस्टर में बैठकर उसमें उच्च गुणवत्ता वाले अस्पतालों के निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाना, जल की अनावश्यक बर्बादी रोकना, सब्जी फल विक्रेताओं के लिए वार फंडिंग जोन का निर्माण, कूड़ा करकट के निराकरण के लिए शहर से दूर और पर्यावरण अनुकूल डंपिंग यार्ड का निर्माण, सामाजिक आर्थिक रूप से दुर्बल एवं विकलांग जनों के हितों की रक्षा, पूरे क्षेत्र में पर्यावरणीय संतुलन बनाने के लिए उद्देश्य से वृक्षारोपण, गंदी बस्ती एवं झुग्गी झोपड़ी बस्ती को आधिकारिक मान्यता प्राप्त करते हुए इसमें साफ सफाई, प्रकाश सड़क आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करना, 5 वार्डों को मिलाकर एक पार्क उद्यान और एक खेल का मैदान निर्माण की योजना, सभी कब्रिस्तान एवं श्मशान में मूलभूत सुविधाओं की आपूर्ति, आवारा पशुओं बंदर जिससे नागरिक सुविधाओं में बाधा उत्पन्न होती है उनके लिए आश्रय स्थलों का प्रबंध, सामाजिक परिवहन सेवाओं में उपयोग होने वाले वाहनों के लिए स्टैंड की व्यवस्था, इसके अलावा अन्य सामाजिक विकास के कार्य तथा विद्यालय अस्पताल आदि के सुचारू ढंग से क्रिया की दिशा में ठोस पहल करना है। साथ ही साथ ठेला, रिक्शा और टेंपो के चालकों को पार्किंग की व्यवस्था एवं 15 रुपए में शुद्ध भोजन की व्यवस्था, नगर निगम क्षेत्र में रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड के पास समुचित व्यवस्था करूंगा और शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था रहेगी।