ARA. आरा नगर निगम की होने वाली मेयर और उप मेयर पद के चुनावी जंग में मेयर प्रत्याशी पुष्पा कुमारी ने पूरे शहर का भ्रमण कर नामांकन पत्र समाहरणालय में दाखिल कर दिया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मेयर प्रत्यासी पुष्पा कुमारी ने कहा कि पहले जो महिला मेयर थी, उन्होंने महिलाओं के लिए आरा शहर में एक भी प्रसाधन की व्यवस्था नहीं किया। तो मैं महिलाओं के लिए महिला प्रसाधन की व्यवस्था दिलाना चाहती हूं। साथ ही महिला की शिक्षा को लेकर भी काम करना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि आरा नगर निगम में पहले भी एक महिला मेयर रह चुकी है। लेकिन उन्होंने बिलकुल काम नहीं किया है। इसलिए मैंने सोचा कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए और आरा की जनता के लिए काम करना चाहिए। जहां तक रही निगम में भ्रष्टाचार की बात तो उसके लिए जनता को मेरे साथ खड़ा होना होगा और मुझे काम करना होगा। उसके बाद ही मैं भ्रष्टाचार खत्म करने की कोशिश करूंगी। पुष्पा कुमारी ने बताया कि मेरे एजेंडों में आरा शहर के सड़क गली एवं चौराहा चौड़ीकरण, नाली नाला निर्माण एवं जल निकासी प्रबंधन, शुद्ध जल आपूर्ति सभी वार्डों के लिए, फुटपाथी दुकानदारों के लिए समुचित जगह व्यवस्था, रैन बसेरा, सभी दलित, पिछड़ों के लिए नगर आवास योजना का समुचित प्रबंध, सरकारी अनेकों योजनाओं का लाभार्थियों तक पहुंचाना, त्वरित निर्णय द्वारा समस्या का निदान, मृत्यु प्रमाण पत्र एवं जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन घर बैठे 1 सप्ताह के अंदर लाभुक को प्राप्त, टेंपो चालकों के द्वारा 1 दिन में जगह-जगह निगम टैक्स लिया जाता है उसे एक टेक्स्ट प्रदान करना, शहर के सभी मुख्य रास्ते एवं चौक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा की समुचित व्यवस्था, शहर में बिक रहे हीरोइन गांजा शराब एवं जिला प्रशासन से मिलकर बंद कराना, स्लम क्षेत्र में गरीबों को फ्री आवास, बिजली, पढ़ाई, खेल का सामान उपलब्ध कराना, जन समस्याओं का प्राथमिकी के आधार पर निपटारा करना, नगर निगम वार्ड स्तर पर जनता कमिटी बनाकर जन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करना, सभी स्कूल एवं अस्पतालों में ससमय निरीक्षक करना है। पुष्पा कुमारी ने बताया कि मेरा पहला उद्देश्य केवल काम करना है, मैं जात पात को नहीं मानती है, इंसान अच्छा होना चाहिए। ऐसे में आरा की जनता का सपोर्ट चाहती हूं वो आए और मेरे साथ खड़े होकर स्वच्छ आरा सुंदर आरा बनाने की राह पर चले।