ARA. आरा नगर निगम की होने वाली मेयर और उप मेयर पद के चुनावी जंग में मेयर प्रत्याशी हेमा तिवारी ने बुधवार को पूरे शहर का भ्रमण कर नामांकन पत्र समाहरणालय में दाखिल कर दिया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मेयर प्रत्यासी हेमा तिवारी ने बताया कि महिलाओं के लिए आरा शहर में एक भी प्रसाधन की व्यवस्था नहीं है। तो मैं महिलाओं के लिए महिला प्रसाधन की व्यवस्था दिलाना चाहती हूं। साथ ही महिला की शिक्षा को लेकर भी काम करना चाहती हूं। हेमा तिवारी ने कहा कि आरा नगर निगम में पहले भी एक महिला मेयर रह चुकी है। लेकिन उन्होंने बिलकुल काम नहीं किया है। इसलिए मैंने सोचा कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए और आरा की जनता के लिए काम करना चाहिए। जहां तक रही निगम में भ्रष्टाचार की बात तो उसके लिए जनता को मेरे साथ खड़ा होना होगा और मुझे काम करना होगा। उसके बाद ही मैं भ्रष्टाचार खत्म करने की कोशिश करूंगी। पहली बार चुनावी मैदान में उतरी हेमा ने बताया कि मेरा पहला उद्देश्य केवल काम करना है, मैं जात पात को नहीं मानती हूं, इंसान अच्छा होना चाहिए। ऐसे में आरा की जनता का सपोर्ट चाहती हूं वो आए और मेरे साथ खड़े होकर स्वच्छ आरा सुंदर आरा बनाने की राह पर चले।