आरा नगर निगम की चुनाव की तिथियां घोषित हो चुकी है। सभी प्रत्याशी अपने अपने तरीके से मतदाताओं को अपने तरफ से रिझाने का प्रयास प्रारंभ कर दिए हैं। ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए कई रणनीति पर काम कर रहे है। इस क्रम में मेयर प्रत्याशी नीलम देवी भी चुनावी मैदान में उतर चुकी है। उनके द्वारा प्रेस कांफ्रेंस गुरुवार को किया गया है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एमएलसी राधा चरण साह भी मोड़ थे। जिन्होंने अपने छोटे भाई की पत्नी के लिए आम जनता से वोट मांगा है। कार्यक्रम के दौरान नीलम देवी ने कहा कि जनता की सेवा करना मेरा प्रथम प्राथमिकता है। राधा चरण साह ने कहा कि चुनाव को लेकर कई एजेंडा तैयार किया गया है। निगम में रिक्त पड़े नौकरियों की होगी बहाली, शहर में नए पार्किंग, स्थलों का चुनाव करना, निगम कर्मचारियों के फैमिली पेंशन का बिल बोर्ड में लगा जाएगा, जन्म मृत्यु पंजीकरण में फैले भ्रष्टाचार की रोकथाम, महिला सुरक्षा के लिए मुहल्ले में स्ट्रीट लाइट का प्रबंध कराना, शहर में चोरी और डकैती रोकने के लिए सीसीटीवी का सुविधा, एकीकृत कचरा प्रबंधन, डोर – टू – डोर संग्रह और निस्तारण, सड़को का सुधार, गड्ढों की मरम्मत तथा पैच रिपेयर, सार्वजनिक शौचालयों, महिला प्रसाधन का निर्माण एवं सफाई है। इस सभी एजेंडा के साथ मैदान में मेरे छोटे भाई की पत्नी उतरी है।