आरा: जिले के बिहिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्याणपुर के मोतीरामपुर गांव के राष्ट्रीय पहलवान दिवंगत अजीत कुमार पांडेय उर्फ मुन्ना पांडेय की आठवीं पुण्यतिथि पैतृक आवास पर सोमवार को मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विलक्षण प्रतिभा के धनी दिवंगत राष्ट्रीय पहलवान अजीत बचपन से ही कुश्ती के प्रति गहरी रूचि रखता था। जिले का यह पहला युवा पहलवान था जिसने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेकर जिले का नाम रोशन किया था। साथ ही शाहाबाद किशोर के उपविजेता का खिताब भी अपने नाम किया था। असामयिक निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लोगों ने कहा कि अजीत के सानिध्य में रहकर कई पहलवानों ने राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में जिले को गौरवान्वित किया है। कुश्ती के क्षेत्र में अजीत ने बहुत ही कम समय में कई उपलब्धियों को प्राप्त किया था। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जिला परिषद सदस्य मंजू देवी, समाजसेवी अनिल सिंह, मुखिया शैल कुमारी, पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, सरपंच उमेश यादव, पंचायत समिति सदस्य शकीला खातून, पूर्व उप सरपंच वकील यादव, पूर्व उप मुखिया मुक्तिनाथ पांडेय, सुप्रीम कोर्ट के अवकाश प्राप्त रजिस्ट्रार ओंकार नाथ पांडेय, कुश्ती कोच काशी नाथ पांडेय, शिक्षक सिद्धनाथ पांडेय, सुनील कुमार पांडेय, रूपेश कुमार पांडेय, रंजीत कुमार पांडेय, शकुंतला देवी समेत कई लोग शामिल थे।