भोजपुर । निरज कुमार त्रिपाठी । लॉकडाउन के बीच कल से भोजपुर के लोगो को राहत मिलने वाली है। जिले में अवस्थित सभी दुकानों को दवा/किराना/डेयरी यथा लोगो से संबंधित सभी दुकानों को खोलने का आदेश भोजपुर जिला प्रशासन दे दिया है। इस दौरान लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा।
सोशल डिस्टेंसिंग नही होने पर होगी प्राथमिकी
जिला प्रशासन ने इस लॉकडाउन के बीच लोगो को राहत देते हूए जिले में अवस्थित सभी दुकानो को सशर्त खोलने का अनुमति प्रदान किया है। दुकान खुलने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नही किया जाता है तो संबंधित दुकाना और व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई करते हूए दुकान बंद करा दी जायेगी साथ ही भारतीय दंड संहिता की धारा—188,269 एवं 270 की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हूए कड़ी कार्रवाई की जायेगी।



गोला मंडी और रमना में लगने वाली सब्जी मंडी हूई बंद
पिछले दिनों आरा में मिले 7 कोरोना मरिजो के बाद जिला प्रसाशन ने आरा के गोला मंडी को बंद करते हूए सभी सब्जी विक्रेताओ से रमना मैदान में मंडी लगाने का आदेश दिया था जिसके बाद सभी सब्जी विक्रेताओ द्वारा आरा रमना मैदान में सब्जी मंडी लगाया गया था लेकिन अब जिला प्रशासन के अगले आदेश तक इसे बंद करा दिया गया है।



थोक सब्जी बिक्रि हेतू न्यू पुलिस लाईन मे स्थल चिन्हित
वही जिला प्रसाशन ने थोक सब्जी विक्रेताओ के समस्या को देखते हूए न्यू पुलिस लाईन में स्थल को चिन्हित किया है। संबंधित सभी थोक सब्जी विक्रेता अनुमंडल पदाधिकारी,आरा सदर से संपर्क कर जमीन आवंटित करा सकते है।



Containment Zone मे नही खुलेगी कोई दुकान



जिला प्रशासन ने कोरोना से बचने के लिए जिले के Containment Zone में अवस्थित किसी भी दुकान को खोलने की अनुमति नही दी है साथ ही लोगो से अपील किया गया है कि वो बिना मास्क के घर से बाहर न निकले और ज्यादा से ज्यादा लॉकडाउन का पालन करे और घर में ही रहे।