लोकजन शक्ति पार्टी का 21वां स्थापना दिवस रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी कार्ययालय में मनाया गया. इस दौरान केक काटकर पार्टी के कार्यकर्ताओ ने खुशी जाहिर की. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज, प्रधान महासचिव केशव सिंह, पार्टी के कोषाध्यक्ष सुनील कुमार के साथ अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे. इस दौरान पार्टी के कोषाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि आज पार्टी के संस्थापक मुखिया नहीं है लेकिन आज पार्टी के सांसद और पदाधिकारी के द्वारा केक काटा जा रहा है. अगर आज रामविलास पासवान जी रहते तो आज बहुत अच्छा रहता.
उन्होंने कहा कि आज पार्टी का 21 वां स्थापना दिवस है और हमलोग इसको काफी धूम धाम से मना रहे है. बहुत अच्छे तरीके से केक की बनावट की गई है. केक पर सिलाई मशीन का सिम्बल भी है. केक काटकर हमलोग और हमरे सभी कार्यकर्ता सभी खुशी मना रहे है. रात आज हम सभी खुशी मनाएंगे खाना का भी व्यवस्था किया गया है. वहीं उन्होंने चिराग पासवान को कहा कि अगर कोई रोड पर या होटल में पार्टी मना ले तो वह स्थापना दिवस नहीं होता. असली पार्टी तो मेरी है. असली स्थापना दिवस तो हमलोगों का है. पार्टी का सरकारी आवास जो आवंटित है वहां हमलोग स्थापना दिवस मना रहे है. तो असली लोकजन शक्ति पार्टी हम लोग है.