ARA. आरा नगर निगम चुनाव को लेकर सरगामी तेज हो गई है। सभी प्रत्याशी अब नामांकन की ओर तेजी से बढ़ रहे है। नामांकन कराने की अंतिम तिथि 24 सितंबर तक है। ऐसे में सभी प्रत्याशी 24 सितंबर तक नामांकन करेंगे। इसी बीच एक बार फिर से वार्ड नंबर दस की निवर्तमान पार्षद पार्वती देवी 21 सितंबर को नामांकन किया। नामांकन में वार्ड दस के सभी गार्जीवन रूपी जनता भाई, बहन के आशीर्वाद के साथ हुजूम दिखा। मालूम हो कि पार्वती देवी पिछले 5 साल वार्ड पार्षद रही है। इस कार्यकाल में जनता की सेवा करते रही। इसी बीच 2020 में कोरोना जैसी महामारी में जब लोग अपनों से दूर होने लगे। उस परिस्थिति में भी पार्वती देवी ने सभी जनता की मदद किया था। वैसे निवर्तमान पार्षद पार्वती देवी के बारे में कहा जाता है कि शहर में 45 वार्ड है और उस 45 वार्ड में सबसे ज्यादा जनता के बीच रहने वाली पार्षद है। जिन्होंने जनता की समस्या को अपनी समस्या समझा और उसे दूर करने की कोशिश की है। पार्वती देवी ने बुधवार को दोबारा पार्षद पद के लिए नामांकन किया है। नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि मुझे अपने भाई बहनों पर पूरा भरोसा है और मैंने जैसे पहले काम किया है, वैसे ही आगे भी काम करते रहूंगी।